ETV Bharat / state

बक्सर: बारिश में शहर फिर बनेगा तालाब! अब तक नहीं हो पाई नालों की उड़ाही

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बरसात से पहले हर हाल में नालों की उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि कहीं भी जल जमाव की समस्या न रहे.

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 8:34 AM IST

नाला जाम

बक्सर: प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाली है, लेकिन नगर परिषद जल निकाली को लेकर अब तक लापरवाह है. नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र में एक प्रतिशत नालों की उड़ाही भी नहीं हो पाई है. जिसके कारण शहर के तमाम बड़े-छोटे नाले कीचड़ ओर कूड़े की ढेर के कारण जाम पड़ गया है. वहीं, बरसात शुरू होते ही पूरा शहर झील में तबदील हो जाता है.

buxar
नाला जाम

नगर परिषद के इस सुस्त रवैया को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अप्रैल महीने में ही नालों की उड़ाही हो जानी चाहिए थी. लेकिन, विभाग जून और जुलाई महीने में नालों की उड़ाही शुरू करती है. वहीं, अब तक शहर के नालों की उड़ाही नहीं होने को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि 12 सदस्यीय 5 टीम बनाई गई है. ये नाले उड़ाही का काम करेंगे.

नालों की उड़ाही में देरी

'नालों की उड़ाही का काम हो जाएगा पूरा'

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बरसात से पहले हर हाल में नालों की उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि कहीं भी जल जमाव की समस्या न रहे. गौरतलब है कि हर साल अप्रैल महीने से ही नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया जाता था. उसके बाद भी कुछ मिनट के बरसात में ही शहर के कई इलाके झील में तब्दील हो जाते थे.

बक्सर: प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाली है, लेकिन नगर परिषद जल निकाली को लेकर अब तक लापरवाह है. नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र में एक प्रतिशत नालों की उड़ाही भी नहीं हो पाई है. जिसके कारण शहर के तमाम बड़े-छोटे नाले कीचड़ ओर कूड़े की ढेर के कारण जाम पड़ गया है. वहीं, बरसात शुरू होते ही पूरा शहर झील में तबदील हो जाता है.

buxar
नाला जाम

नगर परिषद के इस सुस्त रवैया को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अप्रैल महीने में ही नालों की उड़ाही हो जानी चाहिए थी. लेकिन, विभाग जून और जुलाई महीने में नालों की उड़ाही शुरू करती है. वहीं, अब तक शहर के नालों की उड़ाही नहीं होने को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि 12 सदस्यीय 5 टीम बनाई गई है. ये नाले उड़ाही का काम करेंगे.

नालों की उड़ाही में देरी

'नालों की उड़ाही का काम हो जाएगा पूरा'

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बरसात से पहले हर हाल में नालों की उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि कहीं भी जल जमाव की समस्या न रहे. गौरतलब है कि हर साल अप्रैल महीने से ही नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया जाता था. उसके बाद भी कुछ मिनट के बरसात में ही शहर के कई इलाके झील में तब्दील हो जाते थे.

Intro:बक्सर-ऐंकर-सर पर मानसून देखा टूटा नगरपरिषद का नींद ,आननफानन में 12 सदस्यीय 5 टीम बनाकर नाला उड़ाही के लिए बनी रणनीति,अप्रैल की जगह जून में शुरू होगा नाला उड़ाही का कार्य प्रारम्भ ,जुलाई तक नाला उड़ाही करने का नगरपरिषद के कार्यपालक अभियंता ने दिया कर्मचारियों को निर्देश।


Body:बकसर नगरपरिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की घोर लापरवाही के कारण नगरपरिषद क्षेत्र के एक प्रतिशत नालों की उड़ाही अब तक नही हो पाई है। जिसके कारण शहर के तमाम बड़े छोटे नाले कीचड़ एवं कूड़े की ढेर के कारण जाम पड़ी हुई है। जिसके कारण बरसात शुरू होते ही पूरा शहर झील में दबदिल हो जाएगा। नगरपरिषद की इस सुस्त रवैया को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि,अप्रैल माह में ही नालों की उड़ाही हो जाना चाहिए था लेकिन,बिभाग द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत जून और जुलाई महीना में नालों की उड़ाही शुरू किया जाएगा ताकि सरकारी राशि का घाल मेल किया जा सके।
byte स्थानीय

वही अब तक शहर की नालों की उड़ाही नही होने को लेकर नगरपरिषद के कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि 12 सदस्यीय 5 टीम बनाई गई है,जो नाले उड़ाही का काम करेंगे बरसात से पहले हर हाल में नालों की उड़ाही कर लिया जाएगा ताकि कहि जल जमाव की समश्या न रहे।

byte कार्यपालक अभियन्ता नगर परिषद


Conclusion:गौरतलब है कि प्रत्येक साल अप्रैल महीना से ही नालों की उड़ाही का कार्य बिभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया जाता था उसके बाद भी कुछ मिनट के बरसात में ही शहर के कई इलाके झील में तब्दील हो जाता था।देखने वाली बात होगी कि बिभाग का दावा इस बार कितना सही साबित होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.