बक्सरः बिहार के बक्सर की एक लड़की के साथ पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म (Molestation with girl in patna) किया गया. घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) की है, जहां आरोपी किराये के मकान में रहता था. उसने लड़की को भी वहीं बुला लिया और उसे शादी और नौकरी का झांसा देकर एक हफ्ते तक उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान आरोपी और उसके चचेरे भाइयों ने लड़की से उसका सारा सामान और जेवरात भी ले लिया.
ये भी पढ़ेंः पटना: घर में घुसकर युवती के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास
युवक पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोपः घटना के बाद पीड़िता ने जक्कनपुर थाने में सूरज नाम के युवक पर दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. साथ ही उसके दो चचेरे भाइयों पर भी गहने छीनने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक सूरज सरिस्ताबाद का रहने वाला है. पीड़िता की मानें तो उसकी सूरज नाम के युवक से अप्रैल में उसकी दोस्ती हुई थी. युवक ने फोन पर उसे नौकरी देने का झांसा दिया और उसे पटना बुला लिया. जक्कनपुर थाना इलाके में किराए का कमरा लेकर रख दिया और पिछले एक सप्ताह से उसके साथ रेप करने के बाद मारपीट पर उतारू हो गया. जब लड़की ने विरोध किया तो उसके गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद सूरज और उसके चचेरे भाइयों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.