ETV Bharat / state

BJP जिलाध्याक्ष पहुंची नगर थाना, मुन्ना तिवारी बोले- 'यह समय फोटो सियासत का नहीं' - कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर में भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर नगर थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियो का हालचाल जाना. इस मामले को लेकर सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा नेत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की मदद करने का है. फोटो सियासत के लिए लॉकडाउन का उल्लंधन नहीं किया जाना चाहिए.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:11 PM IST

बक्सर: इस समय पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 24 मार्च से ही देशभर में 21 दिनो के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. जिले में लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए जिला प्रशासन लगातर कार्यरत है. इसी क्रम में जिला पुलिस बल की हौसला अफजाई के लिए बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर नगर थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट कर कर्मियों का हालचाल जाना. इस मामले पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा नेत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. जबकि, भाजपा नेत्री फोटो खिंचवाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंधन कर रही हैं.

'पुलिस के प्रति आभार प्रकट करने आई'
भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपना घर परिवार छोड़कर बक्सर पुलिस प्रशासन इस वायरस के खतरे बीच कार्य कर रही है. वह सराहानीय है. पुलिस कर्मियों की मेहनत के कारण जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन हो रहा है. पुलिस कर्मी की मेहनत से प्रभावित होकर वे उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए नजर थाना गई हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में राजनीति करना बेकार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लॉकडाउन का करें पालन'
इस मामले पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा जिलाधयक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह समय लोगों को मदद करने का समय है. उन्होंने कहा कि यह समय लोगो की मदद करने की है. फोटो खिंचवाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. इस वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है. इसलिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था. इसलिए अपने घर में रहकर पीएम के फैसले का स्वागत किजिए. बताया जा रहा है कि सदर विधायक मुन्ना तिवारी अपने फंड से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये भी दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बक्सर जिला प्रशासन को 25 इंफ्रारेड थर्मा मीटर खरीदने के लिए भी राशि उपलब्ध करवाया है.

बक्सर: इस समय पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 24 मार्च से ही देशभर में 21 दिनो के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. जिले में लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए जिला प्रशासन लगातर कार्यरत है. इसी क्रम में जिला पुलिस बल की हौसला अफजाई के लिए बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर नगर थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट कर कर्मियों का हालचाल जाना. इस मामले पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा नेत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. जबकि, भाजपा नेत्री फोटो खिंचवाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंधन कर रही हैं.

'पुलिस के प्रति आभार प्रकट करने आई'
भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपना घर परिवार छोड़कर बक्सर पुलिस प्रशासन इस वायरस के खतरे बीच कार्य कर रही है. वह सराहानीय है. पुलिस कर्मियों की मेहनत के कारण जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन हो रहा है. पुलिस कर्मी की मेहनत से प्रभावित होकर वे उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए नजर थाना गई हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में राजनीति करना बेकार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लॉकडाउन का करें पालन'
इस मामले पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा जिलाधयक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह समय लोगों को मदद करने का समय है. उन्होंने कहा कि यह समय लोगो की मदद करने की है. फोटो खिंचवाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. इस वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है. इसलिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था. इसलिए अपने घर में रहकर पीएम के फैसले का स्वागत किजिए. बताया जा रहा है कि सदर विधायक मुन्ना तिवारी अपने फंड से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये भी दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बक्सर जिला प्रशासन को 25 इंफ्रारेड थर्मा मीटर खरीदने के लिए भी राशि उपलब्ध करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.