ETV Bharat / state

दो दिन पहले घर से खेलने निकला था 5 वर्षीय बच्चा, 48 घंटे बाद गंगा नदी में मिला शव - SHO Amit Kumar

बक्सर जिले के चौसा महादेवा गंगा घाट से पांच वर्षीय बच्चे का शव मिला (Child dead body found from ganga ghat) है. वह दो दिन पहले अपने घर से खेलने के लिए गया था. जिसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने अपहरण की शिकायत थाने में कराई थी. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में लापता बच्चे का शव मिला
बक्सर में लापता बच्चे का शव मिला
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:32 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी से एक पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) की है. बच्चा 48 घंटा पहले खेलने के दौरान गायब हो गया था. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पार्टनरशिप पर चलाता था नर्सिंग होम

जानकारी के मुताबिक चौसा बाजार स्थित मस्जिद के पास रहने वाले सैय्यद निहाल का पांच वर्षीय पुत्र सैय्यद जैद 4 मार्च को करीब 11 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था. लेकिन काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा. ऐसे में पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी हुई थी. इसी बीच बच्चे का शव चौसा महादेवा गंगा घाट पर बरामद होने की सूचना मिली.

घर में मचा कोहराम: अपने बच्चे की लौटने की आस लगाए बैठे परिजनों को जब उसका शव मिलने की जानकारी मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया. बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है. इधर, इलाके में भी हड़कंप मच गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की मौत किस हालात में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष अमित कुमार (SHO Amit Kumar) ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी परिजनों ने दी थी. जिसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी. परिजनों को आशंका थी कि उनके बच्चे का अपहरण हुआ है. इसी बीच एक बच्चे का शव गंगा घाट से मिलने की सूचना मिली. जांच के बाद परिजनों ने बच्चे की पहचान की. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी से एक पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) की है. बच्चा 48 घंटा पहले खेलने के दौरान गायब हो गया था. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पार्टनरशिप पर चलाता था नर्सिंग होम

जानकारी के मुताबिक चौसा बाजार स्थित मस्जिद के पास रहने वाले सैय्यद निहाल का पांच वर्षीय पुत्र सैय्यद जैद 4 मार्च को करीब 11 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था. लेकिन काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा. ऐसे में पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी हुई थी. इसी बीच बच्चे का शव चौसा महादेवा गंगा घाट पर बरामद होने की सूचना मिली.

घर में मचा कोहराम: अपने बच्चे की लौटने की आस लगाए बैठे परिजनों को जब उसका शव मिलने की जानकारी मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया. बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है. इधर, इलाके में भी हड़कंप मच गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की मौत किस हालात में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष अमित कुमार (SHO Amit Kumar) ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी परिजनों ने दी थी. जिसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी. परिजनों को आशंका थी कि उनके बच्चे का अपहरण हुआ है. इसी बीच एक बच्चे का शव गंगा घाट से मिलने की सूचना मिली. जांच के बाद परिजनों ने बच्चे की पहचान की. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.