बक्सर: बिहार के बक्सर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. करीब 15 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती (Many People Sick due to Food Poisoning) है. ये सभी लोग सिमरी प्रखंड के पांडेपुर स्थित महादलित बस्ती के हैं. इन लोगों ने एक भोज में पूड़ी-सब्जी खायी थी. जिसके बाद उनके पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत आने लगी.
यह भी पढ़ें: रोहतास में कढ़ी-चावल खाने के बाद कई लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
बीमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती: आनन-फानन में बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार फूड पॉइजनिंग जैसा मामला था. सभी को पेटदर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी. फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
श्राद्ध कार्यक्रम में हुए थे शामिल: बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम स्थानीय गांव में किसी के यहां मृतक भोज का आयोजन किया गया था. जहां महादलित बस्ती के लगभग 4 परिवारों के सदस्यों ने पूड़ी सब्जी खाई थी. रविवार की सुबह अचानक सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. सभी बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया गया है.