बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा गांव के पास ट्रैक्टर और स्कार्पियों में टक्कर हो गई. जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर कई हिस्सों में टूटकर बिखर गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोगों को गम्भीर चोट आई हैं, जबकि स्कार्पियो में सवार दूल्हा और दुल्हन समेत चालक भी सुरक्षित है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में डम्पर के नीचे आयी लग्जरी कार और ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO
ट्रैक्टर पर सवार 5 लोग घयालः बताया जा रहा है कि बक्सर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार 5 लोग घयाल हो गए. जो शादी समारोह से समान लेकर परमानपुर जा रहे थे. घायलों में रोहित कुमार 15 वर्ष पिता मोहन राजभर ज्यादा गम्भीर है, जिसे रेफर करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा दीपेश 22 वर्ष, पिता विक्रम राजभर-परमानपुर, डब्लू राजभर 23 वर्ष पिता बीरेंद्र राजभर- इंग्लिसपुर, विकास कुमार-15 वर्ष, पिता लक्ष्मण राजभर भी घायलों में शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारीः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का एक दल तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है. सभी घायलों से जानकारी लेने के बाद वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं जबकि ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोगों को चोटे आई है.
"स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर हुई है, चालक फरार है, पता लगाया जा रहा है. ट्रैक्टर पर सवार लोग घायल हैं, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार लोग सुरक्षित हैं"- राहुल कुमार, थाना प्रभारी