ETV Bharat / state

ये हो क्या रहा है.. 1 साल में 3 लाश.. बक्सर में शख्स का शव बरामद - Unidentified dead Body In Buxar

Buxar news: बक्सर में युवक का शव बरामद (Dead Body Of Man Found In Pit At Buxar) होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची है. जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले में शुक्रवार की रात को हत्या करने के बाद लाश को ठिकाना लगाने के लिए नाली में फेंका गया था. ताकि इस व्यक्ति के मौत की जानकारी नहीं मिल पाए. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
बक्सर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:16 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद (Unidentified dead Body In Buxar) हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सर चौसा- चुन्नी मार्ग में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से व्यक्ति के लाश होने की सूचना मिली. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से युवक के शव को निकालकर जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबकि पिछले एक साल में यहां महिला समेत तीन लोगों के लाश मिलने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में छात्राओं से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

नाले में गिरा हुआ शव बरामद: जिले के बक्सर चौसा चुन्नी मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढ़े से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और 112 पुलिस गश्ती दल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है.

आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति के हत्या करने के साथ ही शव को ठिकाना लगाने के लिए पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाली में फेंकने से पहले व्यक्ति के शव को किसी और जगह से यहां पर लाया गया. क्योंकि नाली में फेंके गए युवक के पैर में एक चप्पल दिखाई दे रही है और दूसरा चप्पल सड़क पर फेंका हुआ है. वहीं व्यक्ति का टोपी भी सड़क पर फेंका हुआ बरामद किया गया है. हालांकि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति पिंक कलर का स्वेटर और काला फुल पैंट पहने हुए था.

सिंचाई के लिए जाते किसान ने देखा शव: किसान जब अपने खेत में गेंहू के फसल की सिंचाई करने के लिए जा रहा था. उसी समय नाले में पड़े शव को देखा. उसके बाद इसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई. वहीं शव की पहचान करने के लिए चौसा,चुन्नी और पवनी गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव की जांच पड़ताल के लिए पटना से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. इसके साथ ही आस-पास के गांवों से भी किसी व्यक्ति के मिसिंग शिकायत की जानकारी एकत्रित की जा रही है. इन सारी जांच पड़ताल के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले 1 साल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में 3 लोगों का शव अब तक बरामद किया गया है. पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम रही है कि पहले जो शव मिला है. इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है.

"शव की जांच के लिए पटना से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आस-पास के गांवों से भी किसी व्यक्ति के मिसिंग होने वाले शिकायत की जानकारी एकत्रित की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है"- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में पेड़ से शव लटकता मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


बक्सर: बिहार के बक्सर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद (Unidentified dead Body In Buxar) हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सर चौसा- चुन्नी मार्ग में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से व्यक्ति के लाश होने की सूचना मिली. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से युवक के शव को निकालकर जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबकि पिछले एक साल में यहां महिला समेत तीन लोगों के लाश मिलने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में छात्राओं से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

नाले में गिरा हुआ शव बरामद: जिले के बक्सर चौसा चुन्नी मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढ़े से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और 112 पुलिस गश्ती दल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है.

आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति के हत्या करने के साथ ही शव को ठिकाना लगाने के लिए पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाली में फेंकने से पहले व्यक्ति के शव को किसी और जगह से यहां पर लाया गया. क्योंकि नाली में फेंके गए युवक के पैर में एक चप्पल दिखाई दे रही है और दूसरा चप्पल सड़क पर फेंका हुआ है. वहीं व्यक्ति का टोपी भी सड़क पर फेंका हुआ बरामद किया गया है. हालांकि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति पिंक कलर का स्वेटर और काला फुल पैंट पहने हुए था.

सिंचाई के लिए जाते किसान ने देखा शव: किसान जब अपने खेत में गेंहू के फसल की सिंचाई करने के लिए जा रहा था. उसी समय नाले में पड़े शव को देखा. उसके बाद इसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई. वहीं शव की पहचान करने के लिए चौसा,चुन्नी और पवनी गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव की जांच पड़ताल के लिए पटना से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. इसके साथ ही आस-पास के गांवों से भी किसी व्यक्ति के मिसिंग शिकायत की जानकारी एकत्रित की जा रही है. इन सारी जांच पड़ताल के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले 1 साल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में 3 लोगों का शव अब तक बरामद किया गया है. पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम रही है कि पहले जो शव मिला है. इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है.

"शव की जांच के लिए पटना से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आस-पास के गांवों से भी किसी व्यक्ति के मिसिंग होने वाले शिकायत की जानकारी एकत्रित की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है"- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में पेड़ से शव लटकता मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.