बक्सर: बिहार के बक्सर में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे एक शख्स की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. मृतक शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका था. सुबह में जब घर वालों की नींद टूटी तो घर में कोहराम मच गया. खून से लथपथ शव पड़ा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिकरौल थाने को दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पाण्डेयपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें: Firing In Buxar: जमीन विवाद में दो पक्षों में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत
शराब तस्करी के आरोपी की गर्दन काटकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पाण्डेयपुर गांव निवासी रामेश्वर पांडेय का 42 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार पांडेय शुक्रवार की रात खाना खाकर घर के बाहर दरवाजे पर सोया हुआ था. उसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गर्दन काटकर हत्या कर दी. सुबह जब घर वालों की नींद टूटी तो खून से लथपथ मृतक का शव पड़ा था. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का चीत्कार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि मृतक फरवरी 2023 में ही शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.
कई बार पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप: स्थानीय सूत्रों की मानें तो इलाके के बड़े शराब तस्करों में मृतक की गिनती थी. घर से कई बार पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की थी. वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था. आशंका जताई जा रही है कि इस धंधे से जुड़े हुए किसी अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी है, जल्द ही कातिल पकड़े जाएंगे.
"जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पांडेपुर में शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके अक्षय कुमार पांडे नामक एक व्यक्ति की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा"- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर