ETV Bharat / state

Bihar News: बक्सर में हरियाणा नंबर की ट्रक से 50 लाख रुपए की शराब बरामद, मुजफ्फरपुर में सप्लाई की थी तैयारी - Liquor worth Rs 50 lakh recovered in Buxar

बिहार के बक्सर में शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही 50 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है. एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में शराब तस्करी
बक्सर में शराब तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 10:01 PM IST

बक्सर में शराब तस्करी

बक्सरः बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग ने ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद (Liquor worth Rs 50 lakh recovered in Buxar) की है. इस दौरान एक चालक को गिरफ्तार है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह दिल्ली से शराब लेकर चला था और बिहार के मुजफ्फरपुर में इसकी डिलवरी करनी थी. पुलिस ने उत्तरप्रदेश की सीमा से बक्सर में प्रवेश करते समय पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंः दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

बक्सर में 50 लाख रुपए की शराब बरामदः इस कार्रवाई की जानकारी उत्पाद विभाग के एसपी देवेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को ट्रक उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहा था. चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया. तलाशी लेने पर 50 लाख की शराब बरामद की गई. शराब बरामद होने के बाद चालक भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार चालक फतेह आलम सिवान जिले का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है. माफियाओं के बारे में पता लगााया जा रहा है.

"एक हरियाणा नंबर का ट्रक जब्त किया गया है. ट्रक यूपी की ओर से आ रहा था. चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. शक के आधार पर स्केनर से जांच की गई तो शराब बरामद की गई. सिवान का रहने वाला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब की अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रुपए है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -देवेंद्र प्रसाद, एसपी, उत्पाद विभाग

बक्सर में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाईः पिछले 15 दिनों के अंदर बक्सर पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने एक कंटेनर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में 40 लाख रुपए की शराब जब्त की गई थी. हालांकि शराब को इधर-उधर करने के आरोप में ब्रह्मपुर थाने के थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था. 5 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर एसपी के निर्देश पर दो पुलिस वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

दो पत्रकार को भी किया गिरफ्तारः दूसरी बड़ी कार्रवाई राजपुर थाना क्षेत्र से राजपुर पुलिस ने प्रेस लिखा गाड़ी से 40 कार्टन शराब के साथ उतरप्रदेश के दो पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक और 83 हजार नकद, न्यूज चैनल का दो आईकार्ड भी पुलिस ने जब्त की थी. एक बार फिर रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद की गई है.

बक्सर में शराब तस्करी

बक्सरः बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग ने ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद (Liquor worth Rs 50 lakh recovered in Buxar) की है. इस दौरान एक चालक को गिरफ्तार है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह दिल्ली से शराब लेकर चला था और बिहार के मुजफ्फरपुर में इसकी डिलवरी करनी थी. पुलिस ने उत्तरप्रदेश की सीमा से बक्सर में प्रवेश करते समय पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंः दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

बक्सर में 50 लाख रुपए की शराब बरामदः इस कार्रवाई की जानकारी उत्पाद विभाग के एसपी देवेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को ट्रक उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहा था. चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया. तलाशी लेने पर 50 लाख की शराब बरामद की गई. शराब बरामद होने के बाद चालक भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार चालक फतेह आलम सिवान जिले का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है. माफियाओं के बारे में पता लगााया जा रहा है.

"एक हरियाणा नंबर का ट्रक जब्त किया गया है. ट्रक यूपी की ओर से आ रहा था. चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. शक के आधार पर स्केनर से जांच की गई तो शराब बरामद की गई. सिवान का रहने वाला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब की अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रुपए है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -देवेंद्र प्रसाद, एसपी, उत्पाद विभाग

बक्सर में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाईः पिछले 15 दिनों के अंदर बक्सर पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने एक कंटेनर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में 40 लाख रुपए की शराब जब्त की गई थी. हालांकि शराब को इधर-उधर करने के आरोप में ब्रह्मपुर थाने के थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था. 5 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर एसपी के निर्देश पर दो पुलिस वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

दो पत्रकार को भी किया गिरफ्तारः दूसरी बड़ी कार्रवाई राजपुर थाना क्षेत्र से राजपुर पुलिस ने प्रेस लिखा गाड़ी से 40 कार्टन शराब के साथ उतरप्रदेश के दो पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक और 83 हजार नकद, न्यूज चैनल का दो आईकार्ड भी पुलिस ने जब्त की थी. एक बार फिर रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.