बक्सरः व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने वर्चुअल कोर्ट का विरोध किया है. इसे बंद करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान 'वर्चुअल कोर्ट बंद करो' और 'ई-कोर्ट बंद करों' के नारे लगाए गए.
कोर्ट में फरियादियों के आने पर रोक
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि अनलॉक-1 में जिले में सभी कार्यालयों को खोल दिया गया है. हर जगह लोगों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. लेकिन कोर्ट में फरियादियों के आने पर रोक जारी है. वर्चुअल कोर्ट लगाए जा रहे हैं. कोर्ट में अधिवक्ताओं को आने की तो छूट है, लेकिन फरियादियों के आने पर मनाही है. ऐसे में अधिवक्ता कोर्ट आकर क्या करेंगे.
वर्चुअल कोर्ट बंद करने की मांग
अधिवक्ता राम नाथ ठाकुर ने कहा कि वर्चुअल कोर्ट पर तत्काल रोक लगाई जाए और कोर्ट में सुनवाई परंपरागत तरीके शुरू की जाए. इनका आरोप है कि फरियादियों के कोर्ट नहीं आने से वकीलों की कमाई शून्य हो गई है. लिहाजा इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए.