बक्सर: लोकसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल किया है. इस पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि देश की जनता राष्ट्रहित के मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाई है. इसलिए जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपार जन समर्थन दिया है.उन्होंने बताया कि 30 मई को पीएम के शपथ समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
दिल्ली के नेताओं का कराएंगे मुंह मीठा
जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि 30 मई को प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए बक्सर लोकसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने खर्च से टिकट की बुकिंग कराने में लगे हुए हैं. इतनी बड़ी जीत के मौके पर कार्यकर्ता यहां के विश्वविख्यात सोनपापड़ी भी अपने साथ ले जाएंगे. वहां के नेताओं का मुंह मीठा कराएंगे.
शपथ समारोह में होंगे शामिल
इधर, बीजेपी अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष चंदन राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार चुनाव के दौरान उनके जाति के लोगों का खासा ख्याल रखा है. इस खुशी में वे लोग भी पीएम के शपथ समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होंगे और उस पल का दीदार करेंगे.
आरजेडी कर रही मंथन
वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में करारी हार पर आरजेडी के नेता मंथन करने में जरूर लग गए हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव से 1 लाख 50 हजार मत अधिक मिलने के बाद भी वह इस बार चुनाव कैसे हार गए.