ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में वाहन दुर्घटना में लंगूर की मौत, अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़ - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर के बनारपुर में तेज रफ्तार पिअकप की टक्कर से लंगूर की मौत (Langur died in vehicle accident in Buxar) हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लंगूर के शव को सम्मान सहित चौसा श्मशान घाट पर हिंदू-रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि 14 अप्रैल को उसकी आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मभोज भी दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:36 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में एक लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने इंसानियत और पशु प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की. वाहन दुर्घटना में लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक संतप्त दिखे. इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से चौसा के श्मशान घाट पर लंगूर का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया. लंगूर के अंतिम संस्कार ग्रामीणों की भीड़ उमड़ (Crowd gathered at funeral of Langur) पड़ी. दरअसल, जिले के बनारपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से लंगूर की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बेजुबान रिश्ता: हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का किया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंख भर आई

एक लंगूर के प्रति लोगों का लगाव देख अचंभित थे लोगः पूरे दिन गांव के छतो पर मंडराने वाले लंगूर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने मृत लंगूर को लाल रंग के कफन में लपेटकर पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ उसका चौसा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बनारपुर के लोगों का यह पशु प्रेम देख दूसरे जिले से उस श्मशान घाट पर आए लोग अचंभित थे.पशु होते हुए भी लंगूर से एक आत्मीय लगाव था, जो प्रतिदिन घर के छतों पर आकर हम सबसे भोजन लेकर चला जाता था. उसका अचानक चले जाना हम सबके लिए अत्यंत दुःखद है.

14 अप्रैल को होगा ब्रह्मभोज: मृत लंगूर की हिंदू रीति रिवाजों के साथ चौसा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि, लंगूर के आत्मा की शांति के लिए 14 अप्रैल को भव्य ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया जाएगा.बता दें कि सनातन धर्म में लंगूर को बजरंगबली का प्रतीक मानकर लोग उसका पूजा करते है. यही कारण है कि उसकी मौत से ग्रामीण सहम गए हैं. ग्रामीणों कि माने तो गांव में लंगूर की मौत किसी बड़ी विपदा या महामारी का संकेत है. कोई अनहोनी न हो इसके लिए 14 अप्रैल को लंगूर की आत्मा के शांति के लिए भव्य ब्रह्मभोज का आयोजन ग्रामीणों करेंगे.

सड़क दुर्घटना में हुई लंगूरकी मौतः ग्रामीणों ने बताया कि घटना बक्सर मोहनिया स्टेट हाइवे स्थित बनारपुर गांव का है. मोहनिया की तरफ जा रही पिअकप के आगे अचानक लंगूर आ गया. इसके बाद लंगूर दूर तक उछलकर जा गिरा. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पिअकप का कुछ दूर पीछा किया, लेकिन चालक वाहन को लेकर फरार होने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद बनारपुर निवासी मिथिलेश कुशवाहा,लाल बाबू, रामजीत,अखलेश राम, वकील कुमार ,रवि पासवान आदि लोगों ने लंगूर का अंतिम संस्कार किया.

बक्सर: बिहार के बक्सर में एक लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने इंसानियत और पशु प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की. वाहन दुर्घटना में लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक संतप्त दिखे. इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से चौसा के श्मशान घाट पर लंगूर का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया. लंगूर के अंतिम संस्कार ग्रामीणों की भीड़ उमड़ (Crowd gathered at funeral of Langur) पड़ी. दरअसल, जिले के बनारपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से लंगूर की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बेजुबान रिश्ता: हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का किया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंख भर आई

एक लंगूर के प्रति लोगों का लगाव देख अचंभित थे लोगः पूरे दिन गांव के छतो पर मंडराने वाले लंगूर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने मृत लंगूर को लाल रंग के कफन में लपेटकर पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ उसका चौसा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बनारपुर के लोगों का यह पशु प्रेम देख दूसरे जिले से उस श्मशान घाट पर आए लोग अचंभित थे.पशु होते हुए भी लंगूर से एक आत्मीय लगाव था, जो प्रतिदिन घर के छतों पर आकर हम सबसे भोजन लेकर चला जाता था. उसका अचानक चले जाना हम सबके लिए अत्यंत दुःखद है.

14 अप्रैल को होगा ब्रह्मभोज: मृत लंगूर की हिंदू रीति रिवाजों के साथ चौसा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि, लंगूर के आत्मा की शांति के लिए 14 अप्रैल को भव्य ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया जाएगा.बता दें कि सनातन धर्म में लंगूर को बजरंगबली का प्रतीक मानकर लोग उसका पूजा करते है. यही कारण है कि उसकी मौत से ग्रामीण सहम गए हैं. ग्रामीणों कि माने तो गांव में लंगूर की मौत किसी बड़ी विपदा या महामारी का संकेत है. कोई अनहोनी न हो इसके लिए 14 अप्रैल को लंगूर की आत्मा के शांति के लिए भव्य ब्रह्मभोज का आयोजन ग्रामीणों करेंगे.

सड़क दुर्घटना में हुई लंगूरकी मौतः ग्रामीणों ने बताया कि घटना बक्सर मोहनिया स्टेट हाइवे स्थित बनारपुर गांव का है. मोहनिया की तरफ जा रही पिअकप के आगे अचानक लंगूर आ गया. इसके बाद लंगूर दूर तक उछलकर जा गिरा. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पिअकप का कुछ दूर पीछा किया, लेकिन चालक वाहन को लेकर फरार होने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद बनारपुर निवासी मिथिलेश कुशवाहा,लाल बाबू, रामजीत,अखलेश राम, वकील कुमार ,रवि पासवान आदि लोगों ने लंगूर का अंतिम संस्कार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.