बक्सर: जिले में बड़े ही धूमधाम के साथ 71वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. सरकारी स्कूल, कार्यालय से लेकर ऐतिहासिक किला मैदान में झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान शहर में हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. पर्यटन मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ऋषि ने शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में झंडोत्तोलन किया.
विकास के रास्तों पर बढ़ रही सरकार
गणतंत्र दिवस समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार न्याय के साथ विकास के रास्तों पर निरंतर आगे बढ़ रही है. राज्य के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से हर घर नल का जल, गली-नली योजना, साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और पर्यावरण को बचाने के लिए जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल जीवन हरियाली समेत सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही हैं.
गांधी मैदान में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्री और नेता वहां मौजूद रहे. इससे पहले दोनों ने बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.