बक्सरः जिले के किसानों को कृषि कानून का लाभ बताने के लिए भाजपा 18 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और उद्घाटनकर्ता केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे.
कृषि कानून के आड़ में किसानों को भड़का रहे विपक्षी दल
वहीं, कृषि कानून के संबंध ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे आंदोलन में किसानों का कोई समर्थन नहीं है. विपक्षी पार्टियों के लोग कुछ खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर आम लोगों को भड़काना चाहते हैं, ताकि देश का विकास रूक जाए. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ऐसा कभी होने नहीं देगी. 10 साल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दोगुनी हुई है. जिसका सीधा लाभ देश के किसानों को मिल रहा है.
किसानों को कृषि कानून के बारे में बताएगी भाजपा
भाजपा जिला स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसान बंधुओं की भ्रांति दूर करेगी. उनसे हम बताएंगे कि कृषि कानून बिल्कुल किसानों के हित में है. इससे दलाली खत्म होगी. इसलिए आगामी 18 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और उद्घाटन कर्ता केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे. आने वाले समय में जिले में एक बड़े किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. वहीं सभी विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. औरंगाबाद की जनता को भी नए कृषि कानून से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज किसानों का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है और वे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं. आज देश की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है. कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन में कृषि उत्पादन लगातार बढ़ा है. इसी को लेकर केन्द्र सरकार ने नया कृषि कानून बनाया है, जिसका लाभ भविष्य में सभी किसानों को मिलेगा.