बक्सर: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सीपीआई के युवा नेता कन्हैया कुमार बिहार के 38 जिलों की यात्रा पर हैं. अपनी 'जन गण मन' यात्रा के अगले पड़ाव में कन्हैया कुमार बक्सर पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.
कांग्रेस बक्सर में कन्हैया कुमार की यात्रा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है. कांग्रेस जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिक से अधिक लोगों से सभा में उपस्थित होने की अपील की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बक्सर की जनता समझदार है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर कांग्रेस कन्हैया कुमार के इस कार्यक्रम का पूर्ण रुप से समर्थन कर रही है.
विरोधी संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रम को कांग्रेस का सपोर्ट
तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि कांग्रेस के कई नेता कन्हैया कुमार के साथ मंच भी साझा करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता भी सभा स्थल में मौजूद रहेंगे. तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि कन्हैया कुमार को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचे. बता दें कि कन्हैया कुमार 14 फरवरी को बक्सर के किला मैदान में पहुचेंगे. यहां विरोधी संघर्ष मोर्चा के आयोजित कार्यक्रम को कन्हैया कुमार संबोधित करेंगे.