बक्सरः जिले में इन दिनों फर्जी जांच घरों का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बक्सर जिले में सैकड़ों फर्जी पैथोलॉजिकल लैब चल रहा है. वहीं, जांच के नाम पर विभाग भी खानापूर्ति कर रहा है. कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
फर्जी जांच घरों का कारोबार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बक्सर जिला में कुल 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से 107 जांच घर बिना लाइसेंस के चल रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ेः कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे फर्जी
जांच घर को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण ने बताया कि जिले में 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से बक्सर सदर अस्पताल समेत 33 जांच घरों के पास ही लाइसेंस है, जबकि 107 पैथो लैब फर्जी है.