ETV Bharat / state

अधिकारियों की मिली भगत से बक्सर में धड़ल्ले से चल रहे हैं सैकड़ों फर्जी पैथो लैब

सिविल सर्जन के मुताबिक बक्सर जिले में 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से बक्सर सदर अस्पताल समेत 33 जांच घरों के पास ही लाइसेंस हैं, जबकि 107 पैथो लैब फर्जी है.

buxar
buxar
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:11 PM IST

बक्सरः जिले में इन दिनों फर्जी जांच घरों का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बक्सर जिले में सैकड़ों फर्जी पैथोलॉजिकल लैब चल रहा है. वहीं, जांच के नाम पर विभाग भी खानापूर्ति कर रहा है. कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

फर्जी जांच घरों का कारोबार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बक्सर जिला में कुल 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से 107 जांच घर बिना लाइसेंस के चल रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे फर्जी
जांच घर को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण ने बताया कि जिले में 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से बक्सर सदर अस्पताल समेत 33 जांच घरों के पास ही लाइसेंस है, जबकि 107 पैथो लैब फर्जी है.

बक्सरः जिले में इन दिनों फर्जी जांच घरों का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बक्सर जिले में सैकड़ों फर्जी पैथोलॉजिकल लैब चल रहा है. वहीं, जांच के नाम पर विभाग भी खानापूर्ति कर रहा है. कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

फर्जी जांच घरों का कारोबार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बक्सर जिला में कुल 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से 107 जांच घर बिना लाइसेंस के चल रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे फर्जी
जांच घर को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण ने बताया कि जिले में 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. जिसमें से बक्सर सदर अस्पताल समेत 33 जांच घरों के पास ही लाइसेंस है, जबकि 107 पैथो लैब फर्जी है.

Intro:स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बक्सर जिला में चल रहे हैं, सैकड़ों फर्जी पैथो लैब, जांच के नाम पर विभाग कर रहा है खानापूर्ति


Body:बक्सर जिलां में धड़ले से चल रहा है, फर्जी पैथोलॉजिकल लैब, कार्रवाई के नाम पर विभाग कर रहा है खानापूर्ति ,140 में से 107 जांच घर के पास नहीं है लाइसेंस



बक्सर- बक्सर जिला में धड़ल्ले से फैल रहा है, फर्जी पैथोलॉजिकल लैब का कारोबार,, संज्ञान में आने के बाद भी विभाग नहीं किया करवाई ,आए दिनों इन जांच घरों से गलत रिपोर्ट मिलने के कारण मरीजों को होती है परेशानी,


V1- बक्सर जिला में इन दिनों फर्जी जांच घरों का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है ,स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार बक्सर जिला में कुल 140 पैथोलॉजिकल लैब, चल रहे हैं, जिसमें से 107 जांच घर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहे हैं, उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई,



V2- जिला में चल रहा है जांच घर को लेकर बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण ने बताया कि बक्सर जिला में 140 पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं जिसमें से बक्सर सदर अस्पताल समेत 33 जांच घरों के पास ही लाइसेंस है,जबकि 107 पैथो लैब फर्जी है,करवाई करने के लिए बिभाग को लिखा गया है,


byte-डॉक्टर उषा किरण सिविल सर्जन बक्सर


V3-वही स्वास्थ्य बिभाग के सूत्रों की माने तो फर्जी तरीका से चल रहे जांच घरों से बिभागीय अधिकारियों के द्वारा मोटी रकम की वसूली की जाती है,यही कारण है,की बिभाग के द्वारा कोई करवाई नही की जाती है।


Conclusion:गौरतलब है,की फर्जी तरीका से चल रहे जांच घरों में मरीजो से मनमानी पैसों की वसूली की।जाती है,डॉक्टर कमीशन के।लिए इन्ही जांच घरों में मरीजो को जान बूझकर भेजते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.