बक्सर: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पूरे देश में सुर्खियों में रहा है. इसके बाद भी प्रदेश के कई अल्पवास गृह की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. जिले में स्थित अल्पवास गृह की एक 20 वर्षीय लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मामला जिले के अल्पवास गृह का है. इस अल्पवास गृह में कुछ दिन पहले कैमूर अल्पवास गृह से एक लड़की को शिफ्ट किया गया था. इसके कुछ दिन बाद उस लड़की की तबीयत बिगड़ गई. अल्पवास कर्मी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां युवती के मेडिकल जांच के बाद एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है.
डॉक्टरों ने पीड़िता को किया रेफर
उसके बाद अस्पताल प्रशासन उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहां उसे पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 29 मार्च को बक्सर अल्पवास गृह के कर्मियों ने यहां एक लड़की को भर्ती कराया था. इसकी हालत काफी खराब थी. वहीं, इस मामले में अल्पवास गृह के संचालक से सवालों से बचते नजर आएं.
कैमूर अल्पवास गृह कांड की है गवाह
बता दें कि कैमूर अल्पवास गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर हुआ था. इसके बाद वहां से इस युवती को आरा अल्पवास गृह में भेजा गया था. लेकिन 13 फरवरी 2019 को बक्सर अल्पवास गृह में युवती की मेडिकल जांच करने के शिफ्ट किया गया था. वहीं, इस यह युवती कैमूर अल्पवास गृह कांड का मुख्य गवाह भी है. बक्सर अल्पवास गृह में ही इससे सीबीआई की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है.