ETV Bharat / state

बक्सर: अल्पवास गृह की एक युवती मिली HIV पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप - Sexual Abuse

कैमूर अल्पवास गृह से एक लड़की को बक्सर अल्पवास गृह में शिफ्ट किया गया था. इसके कुछ दिन बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई. जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है.

कैमूर
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 6:50 PM IST

बक्सर: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पूरे देश में सुर्खियों में रहा है. इसके बाद भी प्रदेश के कई अल्पवास गृह की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. जिले में स्थित अल्पवास गृह की एक 20 वर्षीय लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मामला जिले के अल्पवास गृह का है. इस अल्पवास गृह में कुछ दिन पहले कैमूर अल्पवास गृह से एक लड़की को शिफ्ट किया गया था. इसके कुछ दिन बाद उस लड़की की तबीयत बिगड़ गई. अल्पवास कर्मी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां युवती के मेडिकल जांच के बाद एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है.

डॉक्टरों ने पीड़िता को किया रेफर
उसके बाद अस्पताल प्रशासन उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहां उसे पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 29 मार्च को बक्सर अल्पवास गृह के कर्मियों ने यहां एक लड़की को भर्ती कराया था. इसकी हालत काफी खराब थी. वहीं, इस मामले में अल्पवास गृह के संचालक से सवालों से बचते नजर आएं.

डॉक्टर का बयान

कैमूर अल्पवास गृह कांड की है गवाह
बता दें कि कैमूर अल्पवास गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर हुआ था. इसके बाद वहां से इस युवती को आरा अल्पवास गृह में भेजा गया था. लेकिन 13 फरवरी 2019 को बक्सर अल्पवास गृह में युवती की मेडिकल जांच करने के शिफ्ट किया गया था. वहीं, इस यह युवती कैमूर अल्पवास गृह कांड का मुख्य गवाह भी है. बक्सर अल्पवास गृह में ही इससे सीबीआई की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है.

बक्सर: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पूरे देश में सुर्खियों में रहा है. इसके बाद भी प्रदेश के कई अल्पवास गृह की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. जिले में स्थित अल्पवास गृह की एक 20 वर्षीय लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मामला जिले के अल्पवास गृह का है. इस अल्पवास गृह में कुछ दिन पहले कैमूर अल्पवास गृह से एक लड़की को शिफ्ट किया गया था. इसके कुछ दिन बाद उस लड़की की तबीयत बिगड़ गई. अल्पवास कर्मी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां युवती के मेडिकल जांच के बाद एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है.

डॉक्टरों ने पीड़िता को किया रेफर
उसके बाद अस्पताल प्रशासन उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहां उसे पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 29 मार्च को बक्सर अल्पवास गृह के कर्मियों ने यहां एक लड़की को भर्ती कराया था. इसकी हालत काफी खराब थी. वहीं, इस मामले में अल्पवास गृह के संचालक से सवालों से बचते नजर आएं.

डॉक्टर का बयान

कैमूर अल्पवास गृह कांड की है गवाह
बता दें कि कैमूर अल्पवास गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर हुआ था. इसके बाद वहां से इस युवती को आरा अल्पवास गृह में भेजा गया था. लेकिन 13 फरवरी 2019 को बक्सर अल्पवास गृह में युवती की मेडिकल जांच करने के शिफ्ट किया गया था. वहीं, इस यह युवती कैमूर अल्पवास गृह कांड का मुख्य गवाह भी है. बक्सर अल्पवास गृह में ही इससे सीबीआई की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है.

etv भारत के हाथ लगा बक्सर अल्पवास गृह का अहम दस्तावेज,अल्पवास गृह में बन्द युवती पाई गई है,एचआईवी पॉजिटिव,मुजफ्फरपुर,कैमूर के बाद अब बक्सर अल्पवास गृह भी संदेह के घेरे में।


बक्सर/एंकर-मुजफ्फरपुर,कैमूर अल्पवास गृह में बन्द बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की मामला अभी शांत भी नही हो पाया था कि, अब बक्सर अल्पवास गृह भी संदेह के घेरा में आ गया है। जंहा 20 बर्षीय युवती एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर अल्पवास गृह में ,हुए बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद, कैमूर अल्पवास गृह में बन्द 20 बर्षीय युवती को पहले आरा अल्पवास गृह में भेजा गया ,जंहा से 13 फरवरी 2019 को बक्सर अल्पवास गृह में उक्त युवती को मेडिकल जांच करने के बाद शिफ्ट कर दिया गया। जंहा 44 दिन बाद 29 मार्च 2019 को युवती का तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिसके बाद अल्पवास गृह कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा जांच के बाद पता चला की युवती एचआईवी पॉजिटिव है,  जिसके बाद अल्पवास गृह से लेकर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गई आननफानन में उस युवती को पटना सिटी में स्थापित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उसका इलाज चल रहा। वही etv भारत के हाथ लगे दस्तावेज के आधार पर जब हमारी टीम ने सदर अस्पताल से उस युवती का मेडिकल रिपोर्ट निकाला तो सारे सच्चाई खुद बखुद सामने आने लगा। 29 मार्च को सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 29 मार्च को बक्सर अल्पवास गृह कर्मियों द्वारा एक लड़की को यहां लाया गया था,जिसकी हालत काफी खराब थी जांच के बाद पता चला कि युवती एचआईवी पॉजिटिव है,जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

Byte डॉक्टर अनिल कुमार सदर अस्पताल

Etv भारत के हाथ लगे अहम दस्तावेज एवं सदर अस्पताल के डॉक्टर के बयान के आधार पर जब अल्पवास गृह के संचालक से इस मामले में पूछा गया ,तो जनाब ने गोल मटोल जवाब देकर बच निकलने में ही अपना भलाई समझा ।

Byte- गोविंद कुमार अपलवास गृह संचालक

गौरतलब है,की बक्सर अल्पवास गृह के 20 बर्षीय युवती कैमूर अल्पवास गृह कांड का मुख्य गवाह है,जिससे बक्सर अल्पवास गृह में ही सीबीआई की टीम तीन बार पूछ ताछ कर चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.