बक्सर: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ ही साथ सैकड़ों कोरोना वॉरियर्स भी अब तक संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों में डर और दहशत साफ झलक रही है. इस पूरे मामले पर अब राजनीतिक पार्टियों के बीच भी बयानबाजियां हो रही हैं.
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों का इलाज और उनकी मदद के नाम पर केवल लूट मची है. जब तक सरकार और सरकारी नुमाइंदे परेशान लोगों की सेवा अपना फर्ज समझकर नही करेंगे तब तक ये महामारी दूर नहीं होगी. लेकिन, यहां सिर्फ दिखावा और कोरम पूरा किया जा रहा है.
जेडीयू का पलटवार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस अगर भ्रष्टाचार की बात करती है तो लोग हंसते हैं. इस देश में भ्रष्टाचार शब्द का जनक कांग्रेस को ही माना जाता है. स्वास्थ्य कर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे तन मन के साथ लोगों के जीवन को बचाने में लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस बयान से कोरोना योद्धाओं का मनोबल टूटेगा. अगर बिहार में चुनाव नहीं होते तो कांग्रेस, आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दल के नेता अभी नजर भी नहीं आते.