बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि चोर अब मंदिर में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढाकाइच का है. जहां देर रात चोरों ने मंदिर से करोड़ों रुपये की अष्टधातु की चार मूर्तियों की चोरी (Four idols of Ashtadhatu stolen in Buxar) कर ली है. जब सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो मंदिर का दृश्य देखकर हैरान रह गए, मंदिर में चोरी होने की घटना जंगल में आग की तरह आसपास के गांव में फैल गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 84 को जाम कर दिया है. वहीं, एएसपी श्रीराज ने दावा किया कि जल्द ही मूर्तियों को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर
राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की मूर्तियां गायब: आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 6-7 साल पहले भी इस मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की 4 मूर्तियां राम-लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमानजी की मूर्तियों की चोरी कर लिया था. जिसे पुलिस ने आरा जिला के कोइलवर से बरामद की थी. साथ ही मंदिर के सुरक्षा में बीएमपी के जवानों को लगाया गया था लेकिन कुछ महीने पहले तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हटा दिया गया और चोरों ने उन्हीं चार मूर्तियों की चोरी कर ली है.
मूर्ति चोरी होने से ग्रामीण नाराज: वहीं मंदिर से करोड़ों रुपये की मूर्तियों की चोरी होने पर डुमराव अनुमंडल के एएसपी श्रीराज ने कहा कि मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. उधर, मंदिर में हुए चोरी के इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि मूर्तियों को बरामद नहीं कर पाती है को फॉरलेन को जामकर यातायात को बाधित कर देंगे.