ETV Bharat / state

Dadan Pahalwan Video viral: शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं, अब अश्विनी चौबे और संजय तिवारी की बारी - Etv Bharat Bihar

बिहार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान का एक बयान सामने आया है, जिसमें वे अश्विनी चौबे व संजय तिवारी का इलाज करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे शिवानंद तिवारी व जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री ददन पहलवान का वीडियो वायरल
पूर्व मंत्री ददन पहलवान का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 6:15 PM IST

पूर्व मंत्री ददन पहलवान का वीडियो वायरल

बक्सरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़ा बदलाव होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही बिहार के कई वरीष्ठ नेता का इलाज करने की भी बात कह रहे हैं. ददन ने बिना नाम लिए बक्सर सांसद अश्विनी चौबे और सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर भी निशाना साधे हैं. उन्होंने दोनों पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढे़ंः JDU MLA का नेता प्रतिपक्ष को दो टूक- 'नीतीश कुमार की पाठशाला का सबसे छोटे बबुआ हैं तेजस्वी'

"15 लाख रुपए का एक व्यायामशाला बनाने के लिए बोले थे, लेकिन आज तक नहीं बना. उनको पान खाने से फुरसत नहीं है. सर्किट हाउस में एक कमरा लेकर दिनभर ठगने का काम कर रहे हैं. लग रहा कि अब हमें इलाज करना पड़ेगा. शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह का इलाज तो कर ही दिए हैं. जिसको चाह देंगे राजनीति में जड़ से खत्म कर देंगे. उत्तर प्रदेश में जिसको चाहेंगे, वही चुनाव जीतेगा. जिसको मन करेगा, उसको कबाड़ देंगे. 2024 में एक को भागलपुर तो दूसरे को 2025 में डुमराव के बगल में कोरन सराय भेज देंगे. बक्सर में बदलाव होगा." - ददन पहलवान, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम को किया संबोधितः दरअसल, यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जहां ददन पहलवान सांस्कृति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग खूब ताली बजा रहे हैं. ददन पहलवान कह रहे हैं कि उन्होंने बक्सर में व्यायामशाला बनाने के लिए कहा था, लेकिन आज तक नहीं बना. यहां का सांसद और विधायक को पान खाने से फुरसत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय तिवारी पर वसूली करने का आरोप लगाया है.

संजय तिवारी पर बड़ा आरोपः ददन ने कांग्रेस विधायक संजय तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनलोगों को दिनभर पान खाने से फुरसत नहीं है. एक सर्किट हाउस में कमरा ले लिए हैं, जहां दिनभर वसूली करने का काम कर करते रहते हैं. इस दौरान ददन पहलवान ने अश्विनी चौबे और संजय तिवारी का इलाज करने की बात कही. उन्होंने यह भी दावा किया है, इससे पहले वे शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं.

चुनाव में जीत का दावाः ददन पहलवान ने लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा किए हैं. उन्होंने कहा कि 'हम जिसे चाहेंगे, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगा, जिसको चाहेंगे कबाड़ कर रख देंगे'. उन्होंने बक्सर सांसद अश्विनी चौबे को 2024 में भागलपुर और 2025 में संजय तिवारी को डुमरांव के कोरान सराय भेजने का दावा किया है. कहा कि बक्सर में इसबार बदलाव होकर रहेगा. हम जिसे चाहेंगे, वही चुनाव में जीतेगा.

कौन हैं ददन पहलवानः पूर्व विधायक ददन पहलवान का पूरा नाम ददन सिंह यादव है, जो बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खुद को सियासत का बादशाह बताने वाले ददन पहलवान जदयू से टिकट कटने के बाद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर डुमरांव विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन भाकपा नेता अजित कुमार सिंह ने पटकनी दी थी. 5 हजार से भी कम वोट मिले थे. एक बार फिर कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की आहट होते ही खुद को सियासत का शेर बताने में लगे हुए हैं.

पूर्व मंत्री ददन पहलवान का वीडियो वायरल

बक्सरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़ा बदलाव होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही बिहार के कई वरीष्ठ नेता का इलाज करने की भी बात कह रहे हैं. ददन ने बिना नाम लिए बक्सर सांसद अश्विनी चौबे और सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर भी निशाना साधे हैं. उन्होंने दोनों पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढे़ंः JDU MLA का नेता प्रतिपक्ष को दो टूक- 'नीतीश कुमार की पाठशाला का सबसे छोटे बबुआ हैं तेजस्वी'

"15 लाख रुपए का एक व्यायामशाला बनाने के लिए बोले थे, लेकिन आज तक नहीं बना. उनको पान खाने से फुरसत नहीं है. सर्किट हाउस में एक कमरा लेकर दिनभर ठगने का काम कर रहे हैं. लग रहा कि अब हमें इलाज करना पड़ेगा. शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह का इलाज तो कर ही दिए हैं. जिसको चाह देंगे राजनीति में जड़ से खत्म कर देंगे. उत्तर प्रदेश में जिसको चाहेंगे, वही चुनाव जीतेगा. जिसको मन करेगा, उसको कबाड़ देंगे. 2024 में एक को भागलपुर तो दूसरे को 2025 में डुमराव के बगल में कोरन सराय भेज देंगे. बक्सर में बदलाव होगा." - ददन पहलवान, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम को किया संबोधितः दरअसल, यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जहां ददन पहलवान सांस्कृति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग खूब ताली बजा रहे हैं. ददन पहलवान कह रहे हैं कि उन्होंने बक्सर में व्यायामशाला बनाने के लिए कहा था, लेकिन आज तक नहीं बना. यहां का सांसद और विधायक को पान खाने से फुरसत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय तिवारी पर वसूली करने का आरोप लगाया है.

संजय तिवारी पर बड़ा आरोपः ददन ने कांग्रेस विधायक संजय तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनलोगों को दिनभर पान खाने से फुरसत नहीं है. एक सर्किट हाउस में कमरा ले लिए हैं, जहां दिनभर वसूली करने का काम कर करते रहते हैं. इस दौरान ददन पहलवान ने अश्विनी चौबे और संजय तिवारी का इलाज करने की बात कही. उन्होंने यह भी दावा किया है, इससे पहले वे शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं.

चुनाव में जीत का दावाः ददन पहलवान ने लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा किए हैं. उन्होंने कहा कि 'हम जिसे चाहेंगे, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगा, जिसको चाहेंगे कबाड़ कर रख देंगे'. उन्होंने बक्सर सांसद अश्विनी चौबे को 2024 में भागलपुर और 2025 में संजय तिवारी को डुमरांव के कोरान सराय भेजने का दावा किया है. कहा कि बक्सर में इसबार बदलाव होकर रहेगा. हम जिसे चाहेंगे, वही चुनाव में जीतेगा.

कौन हैं ददन पहलवानः पूर्व विधायक ददन पहलवान का पूरा नाम ददन सिंह यादव है, जो बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खुद को सियासत का बादशाह बताने वाले ददन पहलवान जदयू से टिकट कटने के बाद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर डुमरांव विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन भाकपा नेता अजित कुमार सिंह ने पटकनी दी थी. 5 हजार से भी कम वोट मिले थे. एक बार फिर कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की आहट होते ही खुद को सियासत का शेर बताने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.