बक्सर: सूबे की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर पूर्व मंत्री सह राजद नेता छेदी राम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जल्लादों का राज चल रहा है. यहां आम-आवाम सुरक्षित नहीं हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बिहार में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं पर पूर्व मंत्री ने कहा कि अब इस सरकार को चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा लग रहा है कि जल्लादों का राज चल रहा है. महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में इसी मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी और नीतीश सरकार को बाहर की रास्ता दिखाएगी.
'बिहार से जल्लादों का राज'
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को याद करते हुए छेदी राम ने कहा कि जब हमारी पार्टी की सरकार चल रही थी, तो लोग उसे जंगल राज के नाम से सम्बोधित करते थे. आज जब नीतीश कुमार की सरकार है तो आए दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. ऐसे में वर्तमान सरकार को जल्लादों का राज कहना ही ठीक होगा.