बक्सरः जिले में करीब 17 पंचायतों के लगभग100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनके लिए राहत भरी सूचना आ रही है. अंचलाधिकारी नवल कांत ने कहा है कि मंगलवार से गंगा का पानी घटना शुरू हो सकता है. जबकि सोमवार से ही गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है.
'राहत मिलने की उम्मीद'
बता दें कि जिले में करीब 17 पंचायतों के लगभग100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिला प्रशासन की ओर से नाव और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था भी जरूरतमंदों के लिए की गई है. हालांकि इसमें अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पर आरोप भी लगे हैं. लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि सोमवार से ही जल स्तर स्थिर हो गया है. अंचलाधिकारी की माने तो अब पानी भी घटना शुरू हो सकता है. अगले एक हप्ते तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिल जाने की उम्मीद है.
'महामारी फैलने का खतरा'
चौसा अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि जब बाढ़ की स्थिति सामान्य होती है, तो महामारी फैलने की संभावना रहती है. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधा की व्यवस्था गई है. जिससे महामारी न फैल सके.