ETV Bharat / state

बक्सर: बिजली खंभा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, 4 घायल - सिकरौल थाना क्षेत्र

लॉकडाउन के बीच भी मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. एक फिर ऐसा ही मामला बक्सर से सामने आया है जहां गोलीकांड में 4 लोग जख्मी हो गए हैं.

बिजली
बिजली
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:26 PM IST

बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में 4 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 3 लोगों के शरीर मे गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विवाद में घायल युवक
विवाद में घायल युवक

बिजली खंभे को लेकर विवाद

थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि बैकुंठपुर गांव में खेत में बिजली का तार ले जाने के लिए बिजली का खंभा लगाया जा रहा था. खंभा किसकी जमीन में गाड़ा जाए इस बात को लेकर लेकर जनार्दन उपाध्याय और मदन उपाध्याय के बीच में विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट और फिर गोलीबारी तक जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि इस घटना में जनार्दन उपाध्याय के पक्ष के मिक्की उपाध्याय और अनिल उपाध्याय घायल हो गए.

एक पक्ष ने दिया आवेदन

घायल मिक्की का कहना है कि उसकी कमर में गोली लगी है. उधर दूसरे पक्ष के मदन उपाध्याय भी मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं. हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है. घटना के बाद सिकरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष का अभी आवेदन प्राप्त हुआ है. यदि दूसरा पक्ष भी देता है तो दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में 4 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 3 लोगों के शरीर मे गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विवाद में घायल युवक
विवाद में घायल युवक

बिजली खंभे को लेकर विवाद

थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि बैकुंठपुर गांव में खेत में बिजली का तार ले जाने के लिए बिजली का खंभा लगाया जा रहा था. खंभा किसकी जमीन में गाड़ा जाए इस बात को लेकर लेकर जनार्दन उपाध्याय और मदन उपाध्याय के बीच में विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट और फिर गोलीबारी तक जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि इस घटना में जनार्दन उपाध्याय के पक्ष के मिक्की उपाध्याय और अनिल उपाध्याय घायल हो गए.

एक पक्ष ने दिया आवेदन

घायल मिक्की का कहना है कि उसकी कमर में गोली लगी है. उधर दूसरे पक्ष के मदन उपाध्याय भी मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं. हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है. घटना के बाद सिकरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष का अभी आवेदन प्राप्त हुआ है. यदि दूसरा पक्ष भी देता है तो दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.