बक्सर: जिले के ब्रम्हपुर थाना के बलुआ गांव के 33 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी जिले में शराब तस्कर रमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद हुए बवाल को लेकर हुई है. बता दें कि सोमवार को गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फायरिंग किया था.
फायरिंग में एक युवक घायल
बता दें कि इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने ब्रह्मपुर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मामले पर कहा कि शराब तस्कर के बचाव में एक साजिश के तहत पुलिस के विरुद्ध अफवाह फैलाई गई और फिर हाइवे जाम कर घंटों उत्पात मचाया गया. वहीं, उन्होंने शराब तस्कर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई मामलों में फरार शराब तस्कर रमेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कई दिनों से प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव में छुपा हुआ है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठित की गई. पुलिस टीम इतने हंगामे के बाद भी उसे गिरफ्तार करने में सफल रही. वहीं, पुलिस ने बताया कि वीडियो फोटोग्राफी के आधार पर हंगामा कर रहे दोषियों की पहचान की गई है.