बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क हादसा हुआ है. घटना डुमरांव अनुमण्डल के कोरनसराय थाना क्षेत्र के हरनी चट्टी मोड़ के पास की है. जहां भीषण सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस घटना में मृतक की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कोरान सराय थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर पिता पुत्र की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Buxar: तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में महिला-पुरुष समेत दो की मौत, तीन घायल
"ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है." -रंजीत कुमार, कोरनसराय थानाध्यक्ष
बक्सर सड़क हादसे में दो की मौत: बताया जाता है कि रूपसागर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय गणेश यादव हैदराबाद में क्रेन चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे. कुछ ही दिन पहले वह छुट्टी पर घर आये थे. इसी दौरान 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार और 14 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की तबियत खराब हो गई. जिसका इलाज कराने के लिए पिता अपने दोनों पुत्र और पुत्री को लेकर बाइक से बक्सर जा रहे थे.तभी हरनी चट्टी मोड़ के समीप ईंट लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें पिता और पुत्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार: सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. तभी चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. वहीं इस घटना में मृतक की पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. मृतक अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र व पुत्री को छोड़ गए.