बक्सरः जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. नए संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कई नामचीन हस्तियां भी कोरोना से जान गंवा चुकी हैं.
इसी बीच बक्सर से भी हिन्दी साहित्य जगत के लिए एक बुरी खबर है. मशहूर साहित्यकार कुमार नयन का कोरोना के कारण निधन हो गया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं
वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था कुमार नयन को
मशहूर साहित्यकार कुमार को सांस में तकलीफ होने की शिकायत पर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान रात तकरीबन 11:40 बजे उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि शाम में तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन, रात 11:30 बजे के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
कुमार नयन की मौत की पुष्टि करते हुए डॉक्टर वी. के. सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था बचाया नहीं जा सका. उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया.
बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में कुमार नयन की पत्नी का निधन हुआ था. किसी को यह उम्मीद नहीं थी की साहित्य जगत का ये महान चेहरा इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगा.
पीसी कॉलेज के प्राचार्य का निधन
साहित्यकार कुमार नयन के अलावा बक्सर के पीसी कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह का भी सोमवार को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उन्हें भी बचाया नहीं जा सका. इन दो बड़े और नामचीन लोगों के जाने से पूरे जिले में शोक का माहौल है.