बक्सर: बिहार के बक्सर में धर्मावती नदी में डूबने से पशुपालक लापता हो गया. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरी गांव के समीप धर्मावती नदी की है. जहां अपने पशुओं को धोने के दौरान नदी में पशुपालक की डूबने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के लगभग 4 घंटे के बाद भी अब तक पशुपालक को बरामद नहीं किया जा सका है. अभी भी ग्रामीण अपने स्तर से पशुपालक की तलाश गहरे पानी में उतरकर कर रहे हैं. अंधेरा हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: अंतिम सोमवारी पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
"ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्काल उसी गांव के चौकीदार को नदी के तट पर भेजा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. पशुपालक की बरामदगी को लेकर तमाम कोशिश ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे हैं. अंधेरा हो जाने के कारण सुबह से फिर तलाशी अभियान को तेज किया जाएगा." -राजेश मालाकार, राजपुर,थाना प्रभारी
बक्सर में डूबने से बुजुर्ग लापता: घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के खारिक गांव निवासी 60 वर्षीय सिंहासन सिंह प्रत्येक दिन की तरह आज भी अपने पशुओं को चराने के लिए नदी किनारे ले गए थे. शाम को लौटने के दौरान पशुओं को नदी के पानी मे धोने के लिए उन्हें लेकर नदी में प्रवेश किया. इस दौरान गहरे पानी में डूब गया. आसपास के लोग बचाने के पहुंचे तबतक वह पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने नदी में तलाश की लेकिन पता नहीं चला. वहीं स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद उसी गांव के चौकीदार को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया है.
परिजनों ने मचा कोहराम: स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी.जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ग्रामीण नदी के तट पर जमे हुए है. टॉर्च की रौशनी में पशुपालक की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने आशंका जता रहे हैं कि नदी के धारा में पशुपालक बहकर कही और चले गए होंगे.