ETV Bharat / state

बक्सर में जमीन कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग, 8 गिरफ्तार

बक्सर में जमीन कब्जा करने पहुचे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया (Eight Miscreants Arrested In Buxar). जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस पर फायरिंग के मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार
पुलिस पर फायरिंग के मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:47 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के भवनबलिया गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग (Firing On Police In Buxar) करना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच गोली, पांच खोखा, तीन मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें-जमुई में एनकाउंटर: दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया अटैक, छावनी में बदला गांव

अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग: जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को भवनबलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की स्थानीय लक्ष्मण राम के द्वारा बाहरी लोगों को एकत्रित किया गया है, जो हथियार से लैश है और गांव के ही पुष्पा देवी और रामप्रवेश सिंह पर फायरिंग कर उन्हें दौड़ा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

आठ अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने जैसे ही जवाबी करवाई के लिए पोजिशन लेना शुरू की तो दो अपराधी भागने के दौरान नहर में फंस गए. जिसके बाद एक अपराधी ने सरेंडर कर दिया, लेकिन दूसरा अपराधी पुलिस पर दो घण्टे से अधिक देर तक हथियार तान रखा था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों का नक्सली कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

"धनसोइ थाना क्षेत्र के बभनबलिया गांव के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी, कि कुछ अपराधी किस्म के लोग हथियार से लैश होकर एकत्रित हुए हैं. जो गांव के ही रामप्रवेश सिंह और पुष्पा देवी पर फायरिंग करते हुए उन्हें दौड़ा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, पांच खोखा, तीन मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार की है."- गोरख राम, सदर एसडीपीओ

अपराधियों का नक्सली कनेक्शन आया सामने: पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों का नक्सली कनेक्शन की बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है. इस संदर्भ में एसडीपीओ गोरख राम ने कहा कि, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल जो जानकारी सामने आई है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक पक्ष के द्वारा बाहरी लोगों को बुलाया गया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं सभी अपराधी: आपको बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधियों में राम सूरत राम, पिता देवाराम, जो कैमूर जिला का रहने वाला है. इसके अलावा लक्ष्मण राम, विजय कुमार उर्फ विजय राम, कैमूर, रविंद्र राम, राजपुर, उपेंद्र राम उर्फ उपेंद्र कुमार, रोहतास, दीनानाथ राम, रोहतास, सुरेश राम, रोहतास, सत्येंद्र बिंद, जिला कैमूर के रहने वाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के भवनबलिया गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग (Firing On Police In Buxar) करना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच गोली, पांच खोखा, तीन मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें-जमुई में एनकाउंटर: दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया अटैक, छावनी में बदला गांव

अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग: जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को भवनबलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की स्थानीय लक्ष्मण राम के द्वारा बाहरी लोगों को एकत्रित किया गया है, जो हथियार से लैश है और गांव के ही पुष्पा देवी और रामप्रवेश सिंह पर फायरिंग कर उन्हें दौड़ा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

आठ अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने जैसे ही जवाबी करवाई के लिए पोजिशन लेना शुरू की तो दो अपराधी भागने के दौरान नहर में फंस गए. जिसके बाद एक अपराधी ने सरेंडर कर दिया, लेकिन दूसरा अपराधी पुलिस पर दो घण्टे से अधिक देर तक हथियार तान रखा था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों का नक्सली कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

"धनसोइ थाना क्षेत्र के बभनबलिया गांव के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी, कि कुछ अपराधी किस्म के लोग हथियार से लैश होकर एकत्रित हुए हैं. जो गांव के ही रामप्रवेश सिंह और पुष्पा देवी पर फायरिंग करते हुए उन्हें दौड़ा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, पांच खोखा, तीन मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार की है."- गोरख राम, सदर एसडीपीओ

अपराधियों का नक्सली कनेक्शन आया सामने: पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों का नक्सली कनेक्शन की बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है. इस संदर्भ में एसडीपीओ गोरख राम ने कहा कि, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल जो जानकारी सामने आई है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक पक्ष के द्वारा बाहरी लोगों को बुलाया गया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं सभी अपराधी: आपको बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधियों में राम सूरत राम, पिता देवाराम, जो कैमूर जिला का रहने वाला है. इसके अलावा लक्ष्मण राम, विजय कुमार उर्फ विजय राम, कैमूर, रविंद्र राम, राजपुर, उपेंद्र राम उर्फ उपेंद्र कुमार, रोहतास, दीनानाथ राम, रोहतास, सुरेश राम, रोहतास, सत्येंद्र बिंद, जिला कैमूर के रहने वाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.