ETV Bharat / state

VIDEO: जनप्रतिनिधियों का चिकित्सक के साथ दबंगई का वीडियो वायरल, हड़ताल पर गए सभी डॉक्टर - etv news

जनप्रतिनिधियों का चिकित्सक के साथ दबंगई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके खिलाफ चिकित्सक संघ ने हड़ताल (Doctors Strike In Buxar) का ऐलान किया है. बक्सर के सभी सरकारी अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज परेशान हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से अलग रखा गया है. पढ़ें पूरा मामला..

Doctors Strike In Buxar
Doctors Strike In Buxar
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:22 PM IST

बक्सर: जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Buxar Rajpur PHC) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Buxar Viral Video) हो रहा है. दरअसल सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार ( Misbehavior Of Public Representatives In Buxar) किया था. जनप्रतिनिधियों के दुर्व्यवहार के बाद चिकित्सक संघ के द्वारा मंगलवार को ओपीडी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी गई जिसके कारण 45 डिग्री तापमान में दूर दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ डॉक्टरों में गुस्सा: बताया जाता है कि अचानक जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गामा यादव, जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश सिंह के साथ-साथ प्रखंड के सभी मुखिया संघ के सदस्यों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अस्पताल के डॉक्टरों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है.

क्या कहते हैं डॉक्टर: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधि अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की. मौके पर मौजूद चिकित्सक से सवाल-जवाब किए साथ ही मोबाइल से वीडियो भी बनाना शुरु किया. चिकित्सक ने भी उनके सवालों का जवाब देते हुए मोबाइल वीडियो बनाना शुरु कर दिया. मोबाइल से बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जनप्रतिनिधि चिकित्सक से दुर्व्यवहार तथा अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिसकी जानकारी डॉक्टर संजय कुमार ने चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद जिले के सभी ओपीडी सेवा को आज डाक्टरों ने बन्द कर दिया है.

"विषम परिस्थिति में भी चिकित्सक लोगों की सेवा करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं. उसके बाद भी अनैतिक लाभ लेने के लिए कुछ लोग डॉक्टरों को ही धमकाने और डराने में लगे रहते हैं. जो वीडियो हम सबके पास आया है उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वह डॉक्टर ड्यूटी में तैनात है. उसके बाद भी किस तरह से उनके साथ बात किया जा रहा है. आज सभी ओपीडी सेवा बंद किया गया है. जल्द ही इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आपातकालीन सेवा भी बन्द कर हम सब हड़ताल पर चले जायेंगे."- अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर, सदर अस्पताल

कार्रवाई की मांग: गौरतलब है कि जिले के सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में जनप्रतिनिधियो के नाम पर कई राजनीतिक पार्टी के नेता डेरा जमाए रहते हैं. जिसके कारण डॉक्टर ड्यूटी के दौरान खुद को असहज महसूस करते हैं. अब सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक चिकित्सकों को अपना काम करने में परेशानी होगी.

"कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टरों को अनावश्यक तंग किया गया है. उसके खिलाफ हम सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए."- भूपेंद्र नाथ, डॉक्टर, सदर अस्पताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Buxar Rajpur PHC) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Buxar Viral Video) हो रहा है. दरअसल सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार ( Misbehavior Of Public Representatives In Buxar) किया था. जनप्रतिनिधियों के दुर्व्यवहार के बाद चिकित्सक संघ के द्वारा मंगलवार को ओपीडी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी गई जिसके कारण 45 डिग्री तापमान में दूर दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ डॉक्टरों में गुस्सा: बताया जाता है कि अचानक जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गामा यादव, जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश सिंह के साथ-साथ प्रखंड के सभी मुखिया संघ के सदस्यों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अस्पताल के डॉक्टरों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है.

क्या कहते हैं डॉक्टर: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधि अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की. मौके पर मौजूद चिकित्सक से सवाल-जवाब किए साथ ही मोबाइल से वीडियो भी बनाना शुरु किया. चिकित्सक ने भी उनके सवालों का जवाब देते हुए मोबाइल वीडियो बनाना शुरु कर दिया. मोबाइल से बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जनप्रतिनिधि चिकित्सक से दुर्व्यवहार तथा अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिसकी जानकारी डॉक्टर संजय कुमार ने चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद जिले के सभी ओपीडी सेवा को आज डाक्टरों ने बन्द कर दिया है.

"विषम परिस्थिति में भी चिकित्सक लोगों की सेवा करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं. उसके बाद भी अनैतिक लाभ लेने के लिए कुछ लोग डॉक्टरों को ही धमकाने और डराने में लगे रहते हैं. जो वीडियो हम सबके पास आया है उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वह डॉक्टर ड्यूटी में तैनात है. उसके बाद भी किस तरह से उनके साथ बात किया जा रहा है. आज सभी ओपीडी सेवा बंद किया गया है. जल्द ही इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आपातकालीन सेवा भी बन्द कर हम सब हड़ताल पर चले जायेंगे."- अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर, सदर अस्पताल

कार्रवाई की मांग: गौरतलब है कि जिले के सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में जनप्रतिनिधियो के नाम पर कई राजनीतिक पार्टी के नेता डेरा जमाए रहते हैं. जिसके कारण डॉक्टर ड्यूटी के दौरान खुद को असहज महसूस करते हैं. अब सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक चिकित्सकों को अपना काम करने में परेशानी होगी.

"कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टरों को अनावश्यक तंग किया गया है. उसके खिलाफ हम सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए."- भूपेंद्र नाथ, डॉक्टर, सदर अस्पताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.