बक्सरः जिले के डीएम अमन समीर इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. मानसून को देखते हुए डीएम गंगा के तटवर्ती इलाकों और बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शहर में जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया.
तैयारियों का निरीक्षण
जिलाधिकारी अमन समीर ने जज कॉलोनी, बाजार समिति, सदर अस्पताल रोड, पांडे पट्टी, गोपाल नगर, चकिया, आईटीआई, समेत कई इलाकों का भ्रमण कर जल निकासी को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया.
नगर परिषद कर्मियों के कार्य से नाखुश
नगर भ्रमण के दौरान जाम नालों और शहर की सड़कों पर बिखरे कूड़े को देख डीएम नगर परिषद के अधिकारियों से नाराज दिखे. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद कर्मियों को 24 घंटे के अंदर नालों की सफाई और सड़कों से कूड़ा साफ करने का निर्देश दिया.
तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान
डीएम ने काम पूरा हो जाने के बाद नगर परिषद कर्मियों को शहर का नक्शा लेकर कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश भी दिया. डीएम ने कहा कि मानसून सर पर है इसलिए पक्के नालों का निर्माण संभव नहीं है. लेकिन जिला प्रशासन 2 चरणों में शहर की जल निकासी के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है.
हटाया जाएगा अतिक्रमण
अमन समीर ने बताया कि प्रथम चरण में अस्थाई रूप से ही इस बार नगर की जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी. दूसरे चरण में शहर के विकास को देखते हुए 20 साल बाद की स्थिति को आकलन कर नालों का स्थायी निर्माण किया जाएगा. साथ ही तत्काल नालों पर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि नगर परिषद ने बरसात से पहले सभी नालों की उड़ाही का दावा किया था. लेकिन हाल ही में प्री मानसून में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसे देखते हुए डीएम ने सड़कों पर उतरकर नप के अधिकारियों को फटकार लगाई.