बक्सर: कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय बंद स्कूल खोल दिये गये हैं. डीएम ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. और छात्र-छात्राओं की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 10वीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से क्लास चलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अमन समीर ने चौसा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए क्या इंतजाम किये गये हैं. इसका जायजा लेते जिलाधिकारी नजर आये.
विशेष कक्षा चलाने का निर्देश
स्कूल में निरीक्षण के दौरान छात्रों से मिली जानकारी के बाद डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 10वें वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा चलाने का निर्देश दिया ताकि लॉकडाउन के कारण बाधित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति की जा सके.