बक्सर: जिले के सदर अस्पताल से मिल रही शिकायतों को लेकर डीएम अमन समीर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण अभियान में डीएम ने सदर अस्पताल के हर वार्डों की जांच की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में मिली अनियमितताओं पर अधिकारियों की क्लास भी लगाई.
एएनएम और सफाई कर्मी को निलंबित करने का निर्देश
वहीं, प्रसूताओं से पैसे लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक एएनएम और सफाई कर्मी को निलंबित करने का निर्देश भी दिया. जेल में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसका शव अन्य वार्ड में रखा देख डीएम ने कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. इस मामले में वह अस्पताल प्रबंधक और सिविल सर्जन से नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर जल्दी ही इसका उचित समाधान किया जाएगा. डीएम ने इस दौरान डायलिसिस केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की.
सदर अस्पताल का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक जो अनुपस्थित है उनका वेतन काटते हुए उनसे शो कॉज किया जाए. वहीं, कुछ मरीजों की ओर से कंबल नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को भी फटकार लगाई. साथ ही साथ डीएम ने साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी अधिकारियों से जवाब-तलब किया. जिलाधिकारी ने अस्पताल में नवनिर्मित भवन में पानी के पाइप के लीकेज होने पर भी सवाल उठाए और संवेदक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.