बक्सर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों या अन्य लोगों को अपने राज्य वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. प्रवासियों आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
इसी क्रम में बक्सर डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा चौसा पहुंचे. उन्होंने एमसी कालेज चौसा, सिकरौल हाईस्कूल और डिहरी हाईस्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिए.
अधिकारियों ने दिए अहम निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने उपस्थित नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखना है. क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, यह सुनिश्चित करें.
सीसीटीवी लगाने का आदेश
डीएम अमन समीर ने हाईस्कूल सिकरौल और डिहरी में बने क्वारंटीन सेंटर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा देख बीडीओ अशोक कुमार को जल्द सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में खासकर चौसा से जुड़े बार्डर के रास्ते काफी संख्या में प्रवासियों के आने का अनुमान है. इसको देखते हुए चार-पांच और स्कूलों को चिन्हित कर उसे क्वारंटीन सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी जाए.