ETV Bharat / state

बक्सर: स्कूल फी की समस्या को लेकर की गई बैठक, इस तरह निकला हल - बक्सर समाचार

पहले चरण में अप्रैल 2020 से 1 मई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 सितंबर 2020 तक जमा करना होगा. दूसरे चरण में जून 2020 और जुलाई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 नवंबर तक जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त तीसरे चरण में अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का शिक्षण शुल्क 31 दिसंबर तक जमा करना होगा.

district magistrate held meeting regarding school fee submission
फी जमा करने को लेकर बैठक
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:02 PM IST

बक्सर: जिले में स्कूल फी को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है. जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसमें यह तय किया गया कि कोरोना काल की अवधि में अभिभावकों को केवल विद्यालय के शिक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा.

जानिए फी जमा करने का समय
इस दौरान यह बताया गया कि कोरोना काल में 31 दिसंबर 2020 की अवधि में सभी विद्यालय केवल अध्यापन शुल्क ही लेंगे, जिसे 31 दिसंबर 2020 तक किस्तों में दिया जा सकता है. अप्रैल 2020 से पहले के बाद के बकाया शुल्क को 30 सितंबर 2020 तक हर हाल में जमा करना है. इसमें ट्यूशन और अन्य सभी शुल्क शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 तक के शिक्षण शुल्क तीन किस्तों में जमा किया जा सकता है.

district magistrate held meeting regarding school fee submission
फी जमा करने को लेकर नियम जारी

इसमें पहले चरण में अप्रैल 2020 से 1 मई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 सितंबर 2020 तक जमा करना होगा. दूसरे चरण में जून 2020 और जुलाई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 नवंबर तक जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त तीसरे चरण में अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का शिक्षण शुल्क 31 दिसंबर तक जमा करना होगा.

कई लोग रहे मौजूद
जनवरी 2021 से शिक्षण शुल्क का भुगतान नियमित रूप से किया जाएगा. इसके साथ ही मार्च 2021 तक सत्रांत का शुल्क अगली कक्षा में प्रोन्नति के पूर्व अवश्य जमा करना होगा. इस बैठक के दौरान यह कहा गया कि यदि कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित होती है तो, ऐसी स्थिति में विज्ञान, कंप्यूटर और वाहन शुल्क भी देय होगा. इस मौके पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी और सर्व शिक्षा अभियान के शाहनवाज अहमद मौजूद रहें. स्कूल एसोसिएशन की तरफ से डॉ मोहन चौबे, राजेय जायसवल, दयाशंकर सिंह, रमेश सिंह, सरोज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें.

बक्सर: जिले में स्कूल फी को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है. जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसमें यह तय किया गया कि कोरोना काल की अवधि में अभिभावकों को केवल विद्यालय के शिक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा.

जानिए फी जमा करने का समय
इस दौरान यह बताया गया कि कोरोना काल में 31 दिसंबर 2020 की अवधि में सभी विद्यालय केवल अध्यापन शुल्क ही लेंगे, जिसे 31 दिसंबर 2020 तक किस्तों में दिया जा सकता है. अप्रैल 2020 से पहले के बाद के बकाया शुल्क को 30 सितंबर 2020 तक हर हाल में जमा करना है. इसमें ट्यूशन और अन्य सभी शुल्क शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 तक के शिक्षण शुल्क तीन किस्तों में जमा किया जा सकता है.

district magistrate held meeting regarding school fee submission
फी जमा करने को लेकर नियम जारी

इसमें पहले चरण में अप्रैल 2020 से 1 मई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 सितंबर 2020 तक जमा करना होगा. दूसरे चरण में जून 2020 और जुलाई 2020 का शिक्षण शुल्क 30 नवंबर तक जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त तीसरे चरण में अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का शिक्षण शुल्क 31 दिसंबर तक जमा करना होगा.

कई लोग रहे मौजूद
जनवरी 2021 से शिक्षण शुल्क का भुगतान नियमित रूप से किया जाएगा. इसके साथ ही मार्च 2021 तक सत्रांत का शुल्क अगली कक्षा में प्रोन्नति के पूर्व अवश्य जमा करना होगा. इस बैठक के दौरान यह कहा गया कि यदि कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित होती है तो, ऐसी स्थिति में विज्ञान, कंप्यूटर और वाहन शुल्क भी देय होगा. इस मौके पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी और सर्व शिक्षा अभियान के शाहनवाज अहमद मौजूद रहें. स्कूल एसोसिएशन की तरफ से डॉ मोहन चौबे, राजेय जायसवल, दयाशंकर सिंह, रमेश सिंह, सरोज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.