ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, हर पंचायत में लगाए जाएंगे 2,200 पौधे - Plan to make Buxar green

नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन ने हर पंचायत में 2,200 पौधे लगाने का लक्षय रखा है.

buxar
जल जीवन हरियाली
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:45 AM IST

बक्सरः नीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी लगातार अपने कर्मियों के साथ बैठक करने से लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर इस योजना को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं.

buxar
लगाए गए पौधे

क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की इस योजना को लेकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जिला के प्रत्येक पंचायत में 2 हजार 200 पौधा लगाए जाएंगे. इसके लिए ग्राम सभा बुलाकर क्षेत्र के अनुरूप पौधा की सूची तैयार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. वन विभाग की नर्सरी में सभी पौधा तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जितना पौधा लगाने का लक्ष्य सरकार के जरिए निर्धारित किया गया है, हमलोग उससे ज्यादा पौधा लगाकर बक्सर को हरा भरा और सुंदर बनाकर राज्य सरकार की इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: गंडक नदी में गिरी बोलेरो, 7 के मरने की आशंका, निकाले गए 4 शव

नया कीर्तिमान बनाना चाहती है सरकार
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार इस योजना को जमीन पर उतारकर एक नया कीर्तिमान बनाना चाहती है. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में इसका लाभ लेने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार की अन्य योजनाओं की तरह कहीं यह योजना भी कागजों में ही सिमट कर ना रह जाए.

बक्सरः नीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी लगातार अपने कर्मियों के साथ बैठक करने से लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर इस योजना को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं.

buxar
लगाए गए पौधे

क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की इस योजना को लेकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जिला के प्रत्येक पंचायत में 2 हजार 200 पौधा लगाए जाएंगे. इसके लिए ग्राम सभा बुलाकर क्षेत्र के अनुरूप पौधा की सूची तैयार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. वन विभाग की नर्सरी में सभी पौधा तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जितना पौधा लगाने का लक्ष्य सरकार के जरिए निर्धारित किया गया है, हमलोग उससे ज्यादा पौधा लगाकर बक्सर को हरा भरा और सुंदर बनाकर राज्य सरकार की इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: गंडक नदी में गिरी बोलेरो, 7 के मरने की आशंका, निकाले गए 4 शव

नया कीर्तिमान बनाना चाहती है सरकार
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार इस योजना को जमीन पर उतारकर एक नया कीर्तिमान बनाना चाहती है. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में इसका लाभ लेने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार की अन्य योजनाओं की तरह कहीं यह योजना भी कागजों में ही सिमट कर ना रह जाए.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.