ETV Bharat / state

बक्सर में सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन होटलों को जिला प्रशासन ने किया सील - बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासा

Buxar Crime News बक्सर में सेक्स रैकेट (Sex Racket In Buxar) में संलिप्त तीन होटलों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया. पिछले दिनों में छापेमारी में इन होटलों से 45 लोग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे. जिसके बाद जांच के क्रम में होटलों के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य मिलते ही होटलों को अगले आदेश तक सील किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में जिला प्रशासन ने तीन होटलों को सील किया
बक्सर में जिला प्रशासन ने तीन होटलों को सील किया
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:22 PM IST

बक्सर में जिला प्रशासन ने तीन होटलों को सील किया

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन होटलों को सील (Three Hotels Sealed In Buxar) कर दिया है. इन होटलों में छापेमारी के दौरान सेक्ट रैकेट का खुलासा (Sex Racket Exposed In Buxar) हुआ था. छापेमारी में होटल के संचालक, मैनेजर सहित 45 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया गया था. होटलों को सील करने की कार्रवाई एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में किया गया.

यह भी पढ़ें: बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासाः अलग-अलग होटल में छापेमारी, 42 महिला-पुरुष गिरफ्तार

28 दिसंबर को एसडीएम ने मारी थी छापेमारी: बीते 28 दिसंबर को जिला प्रशासन की टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन के पास तीन होटलों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कई लड़कियां भी शामिल थीं. होटल के मैनेजर और संचालकों को भी हिरासत में लिया गया. काफी दिनों से इन होटलों में गलत धंधा चल रहा था. जांच के क्रम में इन होटलों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन होटलों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 5 महिला और दो पुरुष को पकड़ा

'अगले आदेश तक सील रहेंगे होटल': एएसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि होटल अनिता, माँ वैष्णवी और होटल पैराडाइज को सील किया गया है. नए साल से पहले वरीय अधिकारियो के निर्देश पर जब होटल में छापेमारी की गई तो आपत्तिजनक हाल में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान इन होटलों में देह व्यपार करने का साक्ष्य मिला है. जिसके बाद इन तीनो होटलों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"दो दिन पूर्व होटलों में छापा मारा गया था. छापा के दौरान कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए थे. आशंका है कि वो लोग देह व्यापार में लिप्त होंगे. उसी मद्देनजर में आदेश पारित किया गया है कि उन होटलों को सील किया जाए, ताकि सबूत और जांच प्रभावित ना हो. तीनों होटल अगले आदेश तक सील रहेंगे" - दीपक कुमार, एएसडीएम, बक्सर

बक्सर में जिला प्रशासन ने तीन होटलों को सील किया

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन होटलों को सील (Three Hotels Sealed In Buxar) कर दिया है. इन होटलों में छापेमारी के दौरान सेक्ट रैकेट का खुलासा (Sex Racket Exposed In Buxar) हुआ था. छापेमारी में होटल के संचालक, मैनेजर सहित 45 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया गया था. होटलों को सील करने की कार्रवाई एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में किया गया.

यह भी पढ़ें: बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासाः अलग-अलग होटल में छापेमारी, 42 महिला-पुरुष गिरफ्तार

28 दिसंबर को एसडीएम ने मारी थी छापेमारी: बीते 28 दिसंबर को जिला प्रशासन की टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन के पास तीन होटलों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कई लड़कियां भी शामिल थीं. होटल के मैनेजर और संचालकों को भी हिरासत में लिया गया. काफी दिनों से इन होटलों में गलत धंधा चल रहा था. जांच के क्रम में इन होटलों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन होटलों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 5 महिला और दो पुरुष को पकड़ा

'अगले आदेश तक सील रहेंगे होटल': एएसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि होटल अनिता, माँ वैष्णवी और होटल पैराडाइज को सील किया गया है. नए साल से पहले वरीय अधिकारियो के निर्देश पर जब होटल में छापेमारी की गई तो आपत्तिजनक हाल में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान इन होटलों में देह व्यपार करने का साक्ष्य मिला है. जिसके बाद इन तीनो होटलों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"दो दिन पूर्व होटलों में छापा मारा गया था. छापा के दौरान कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए थे. आशंका है कि वो लोग देह व्यापार में लिप्त होंगे. उसी मद्देनजर में आदेश पारित किया गया है कि उन होटलों को सील किया जाए, ताकि सबूत और जांच प्रभावित ना हो. तीनों होटल अगले आदेश तक सील रहेंगे" - दीपक कुमार, एएसडीएम, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.