बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं और 2 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं, जहां से अच्छी सेल्फी बनाकर भेजने वाले प्रतिभागियों में से किसी 3 को जिला प्रशासन के द्वारा इनाम भी दिया जाएगा.
कितना-कितना मिलेगा इनाम
बता दें कि सबसे बेहतर सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को 3000, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 2000, और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन के द्वारा 1000 रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा. जिला प्रशासन की इस पहल के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग अलग-अलग स्टाइल में सेल्फी बनाकर व्हाट्सएप करते दिख रहें हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं, सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खुद सेल्फी लेकर बक्सर वासियों को जागरूक करते दिखाई दिए. इस दौरान उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर ने कहा कि 28 अक्टूबर को जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. और मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया है.
लोगों से की जा रही बिना डरें वोट डालने की अपील
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है की वह डरे नहीं घर से बाहर निकल कर मतदान करें, क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए मतदान केंद्र पर कोरोना योद्धाओं को तैनात किया जाएगा, साथ ही सुरक्षा के सारे इंतजाम भी किए जाएंगे.
28 अक्टूबर को मतदान
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को जिले की चारों विधानसभा सीट पर मतदान होना है. 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की तिथि घोषित की गई है. जबकि, 9 अक्टूबर को स्क्रुटनी होगी और 12 अक्टूबर को कोई भी व्यक्ति अपना नाम वापस ले सकता है.