बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर जिला प्रशासन विदेशों से जिले में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि 18 मार्च के बाद जिले में आनेवाले 81 लोगों की तलाश में जुटी है. जिसमें से 66 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. इनमें से 30 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. अन्य 36 लोगों का सैंपल जांच के लिए ही जल्द ही भेजा जाएगा. वहीं, कुछ लोग जो अन्य जिले या राज्य चले गए हैं, उनकी सूची वहां की सरकार और जिला प्रशासन को भेजा जाएगा.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-koronaupdate-pkg-7203151_02042020155014_0204f_1585822814_736.jpg)
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
बता दें कि जिले में अब तक 2036 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. अब तक कुल 52 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें से 9 का रिपोर्ट निगेटिव आया है. इसके अलावे जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के साथ ही साथ उनसे जुर्माने की मोटी रकम भी वसूली गई है.
अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई का दौर चलता रहेगा. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि कुछ लोग अब भी इस संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनपर करवाई की जा रही है.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-koronaupdate-pkg-7203151_02042020155014_0204f_1585822814_229.jpg)
लोगों से घरों में ही रहने की अपील
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी सड़कों पर गश्ती कर जिले वासियों को घर में रहने का सलाह दे रहे हैं. उसके बाद भी जो लोग इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस अब उन पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है.