बक्सर: भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में हैं. आज दूसरे दिन मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की गई. जिसमें जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के अलावा सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- नीतीश ने PK से नजरें क्या हटाई, प्रशासन ने घर पर बुलडोजर चला दिया !
''मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू होने के बाद भी विशेष परिस्थिति में ये बैठक बुलाई गई है, क्योंकि आगामी वित्तीय वर्ष से पहले केंद्र को रिपोर्ट भेजना अनिवार्य था''- अश्विनी कुमार चौबे, स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार
'बैठक करना था अनिवार्य'
बैठक के दौरान समाहरणालय सभागार में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लम्बे समय से दिशा की बैठक आयोजित नहीं की गई है. आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हुई है. तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के व्यस्तता के बाद भी विशेष परिस्थिति में ये बैठक बुलाई गई है. जो आगामी वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है, उससे पहले केंद्र को रिपोर्ट भेजना अनिवार्य था. जिसके कारण ये बैठक बुलाई गई.
ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर सांसे गिन रहा सरकारी अस्पताल, एंटी रेबिज इंजेक्शन तक नहीं है उपलब्ध
बता दें कि दिशा की बैठक समाप्त होने के बाद शाम 6 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुजरात के ट्रस्टी द्वारा लगाए गए मोतियाबिंद शिविर का निरीक्षण करके मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आये हुए मरीजों से मुलाकात करने के बाद कई स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.