ETV Bharat / state

एक्शन मोड में DGP, बक्सर में कई थानों का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

DGP गुप्तेश्वर पांडे अपराध पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में हैं. कई जिलों के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. बक्सर पहुंचकर उन्होंने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया.

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 1:33 PM IST

dgp gupteshwar pandey

बक्सर: क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय आजकल औचक निरीक्षण कर रहे हैं. बेगूसराय और भागलपुर के बाद DGP अपने गृह जिले बक्सर के कई थानों का जायजा लेते नजर आए. एक्शन मोड में दिख रहे गुप्तेश्वर पांडेय पहले डुमरांव थाना पहुंचे, उसके बाद कोरानसराय थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महानिदेशक एक्शन मोड में हैं. शराब तस्करी में पुलिस की संलिप्तता की शिकायत के मद्देनजर वह विभिन्न थानों पर नजर बनाए हुए हैं. कई जिलों में जबरदस्त कार्रवाई भी कर चुके हैं.

सादे लिबास में ट्रेन से थाने पहुंचे DGP
इसी क्रम में DGP शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस से डुमरांव पहुंचे. वह सादे लिबास में अचानक थाना आ धमके और सारे कागजातों की जांच की. ADG सुनील कुमार को दस्तावेज सौंपकर कोरानसराय थाना पहुंच गए. वहां भी उनका सख्त रुख देखने को मिला. इस बीच जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. SDPO कृष्ण कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक भागे-भागे डुमरांव पहुंचे.

पुलिस महकमे में हड़कंप
DGP जाते-जाते कागजात अपने साथ ले गए. रजिस्टर और फाइल ले जाने के कारण बक्सर पुलिस विभाग में भय का माहौल है. अनियमितता की पकड़ होने पर किस पर गाज गिरेगी इसकी चर्चा जोरों पर है. देखना होगा कि बक्सर में क्या कार्रवाई होती है, क्योंकि यहां शराब तस्करी समेत अन्य अपराध चरम पर है.

बक्सर: क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय आजकल औचक निरीक्षण कर रहे हैं. बेगूसराय और भागलपुर के बाद DGP अपने गृह जिले बक्सर के कई थानों का जायजा लेते नजर आए. एक्शन मोड में दिख रहे गुप्तेश्वर पांडेय पहले डुमरांव थाना पहुंचे, उसके बाद कोरानसराय थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महानिदेशक एक्शन मोड में हैं. शराब तस्करी में पुलिस की संलिप्तता की शिकायत के मद्देनजर वह विभिन्न थानों पर नजर बनाए हुए हैं. कई जिलों में जबरदस्त कार्रवाई भी कर चुके हैं.

सादे लिबास में ट्रेन से थाने पहुंचे DGP
इसी क्रम में DGP शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस से डुमरांव पहुंचे. वह सादे लिबास में अचानक थाना आ धमके और सारे कागजातों की जांच की. ADG सुनील कुमार को दस्तावेज सौंपकर कोरानसराय थाना पहुंच गए. वहां भी उनका सख्त रुख देखने को मिला. इस बीच जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. SDPO कृष्ण कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक भागे-भागे डुमरांव पहुंचे.

पुलिस महकमे में हड़कंप
DGP जाते-जाते कागजात अपने साथ ले गए. रजिस्टर और फाइल ले जाने के कारण बक्सर पुलिस विभाग में भय का माहौल है. अनियमितता की पकड़ होने पर किस पर गाज गिरेगी इसकी चर्चा जोरों पर है. देखना होगा कि बक्सर में क्या कार्रवाई होती है, क्योंकि यहां शराब तस्करी समेत अन्य अपराध चरम पर है.

Intro:प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का औचक निरीक्षण कार्यक्रम जारी है ।अभी ताजा मामला हुआ बक्सर जिले के डुमराँव में जहाँ श्री पांडेय कल रात्रि अचानक थाने में दाखिल हो गए ।DGP ने थाने डुमराँव थाने का निरीक्षण कर कोरानसराय थाना पहुंच गए ।वहाँ भी उन्होंने थाने की स्थिति का जायजा लिया ।


Body:राज्य में बिगड़े कानून व्यवस्था और शराब तस्करी में पुलिस की संलिप्तता की शिकायत के मद्देनजर बिहार पुलिस के मुखिया विभिन्न थानों के औचक निरीक्षण कर रहें हैं । इस दौरान कई जिलों में जबरदस्त कार्रवाई भी किये हैं ।अपने इसी अकस्मात निरीक्षण के क्रम में श्री गुप्तेश्वर पांडेय कल मगध एक्सप्रेस से डुमराँव पहुचे ।सादे लिबास में पहुँचे DGP ने थाना पहुँच कर सारे कागजातों का मंगाया ।कागजातों को उनके साथ गए ए डी जी सुनील कुमार को सौप कर कोरानसराय थाना पहुंच गए। वहाँ भी थाने का निरीक्षण किया ।इस बीच पूरे बक्सर में हड़कंप मच गया।डुमराँव SDPO कृष्ण कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बक्सर भागे भागे डुमराँव पहुचे ।जाते जाते DGP थानो के कागजात अपने साथ लेते गए ।
रजिस्टर और फ़ाइल ले जाने के कारण बक्सर पुलिस विभाग में भय का माहौल है चर्चा है कि पता नही क्या अनियमितता मिल जाए और किस पर गाज गिर जाए ।आपको बता दे कि बक्सर गुप्तेश्वर पांडेय का गृह जिले भी है ।


Conclusion:देखना होगा कि बक्सर में क्या कार्रवाई होती है ।हालांकि बक्सर में शराब तस्करी हो या अन्य अपराध चरम पर है ।


फ़ोटो कल भेजे थे ।
Last Updated : Jun 22, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.