बक्सर: क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय आजकल औचक निरीक्षण कर रहे हैं. बेगूसराय और भागलपुर के बाद DGP अपने गृह जिले बक्सर के कई थानों का जायजा लेते नजर आए. एक्शन मोड में दिख रहे गुप्तेश्वर पांडेय पहले डुमरांव थाना पहुंचे, उसके बाद कोरानसराय थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महानिदेशक एक्शन मोड में हैं. शराब तस्करी में पुलिस की संलिप्तता की शिकायत के मद्देनजर वह विभिन्न थानों पर नजर बनाए हुए हैं. कई जिलों में जबरदस्त कार्रवाई भी कर चुके हैं.
सादे लिबास में ट्रेन से थाने पहुंचे DGP
इसी क्रम में DGP शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस से डुमरांव पहुंचे. वह सादे लिबास में अचानक थाना आ धमके और सारे कागजातों की जांच की. ADG सुनील कुमार को दस्तावेज सौंपकर कोरानसराय थाना पहुंच गए. वहां भी उनका सख्त रुख देखने को मिला. इस बीच जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. SDPO कृष्ण कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक भागे-भागे डुमरांव पहुंचे.
पुलिस महकमे में हड़कंप
DGP जाते-जाते कागजात अपने साथ ले गए. रजिस्टर और फाइल ले जाने के कारण बक्सर पुलिस विभाग में भय का माहौल है. अनियमितता की पकड़ होने पर किस पर गाज गिरेगी इसकी चर्चा जोरों पर है. देखना होगा कि बक्सर में क्या कार्रवाई होती है, क्योंकि यहां शराब तस्करी समेत अन्य अपराध चरम पर है.