बक्सर: कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक आपदा को लेकर बिहार में सियासत तेज है. संक्रमण के मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सियासी दलों की ओर से भी लगातार जवाब दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में डुमराव जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जाप संरक्षक पप्पू यादव को घेरा. उन्होंने कहा है कि ऐसे हवाबाज लोग बाजार में घूमते ही रहते हैं. बिहार की जनता इन्हें ठीक से पहचानती है.
विपक्षी नेताओं की ओर से बार-बार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने को लेकर जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पाठशाला के सबसे छोटे बबुआ हैं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से बिना पूरा ज्ञान लिए ही गुरु को उपदेश देने लगे थे. इसलिए सीएम ने उन्हें अपनी पाठशाला से निकाल दिया.
विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा
जेडीयू विधायक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की अपार जीत का दावा किया. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू उन्हें आश्वस्त करती है कि उनकी पार्टी आरजेडी 20 सीट पर चुनाव जीतेगी और नेता प्रतिपक्ष वही रहेंगे.
'पप्पू यादव हवाबाज हैं'
वहीं, ददन पहलवान ने पूर्व सांसद पप्पू यादव पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को अपनी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए, जिसके बदौलत वह बार-बार प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए किराया देने की बात कहते रहते हैं. ऐसे हवाबाज लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उनकी कमाई का जरिया क्या है. बिहार की जनता ऐसे लोगो को ठीक से पहचानती है.