बक्सर: डीजीपी के गृह जनपद में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. एक हफ्ते के भीतर दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मलाह टोली इलाके में एक युवक को गोली मार दी.
बाजार में फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, डीजीपी के गृह जनपद में आए दिन हो रही घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बाइक टच होने पर मार दी गोली
मलाह टोली निवासी संतोष घर के किसी काम से बाइक से निकले थे. अभी वह घर के पास की बाजार ही पहुंचे थे. तभी सड़क पर खड़े अपराधियों से बाइक टच हो गई. इसपर एक अपराधी ने कमर से तमंचा निकालकर उसको गोली मार दी. गोली युवक के जांघ में जा धंसी. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. भरे बाजार फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. युवक को तड़पता देख आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. मामले की जांच की जा रही है.
सोमेश्वर रोड पर हुई थी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
बीते शुक्रवार को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी पृथ्वी सिंह (45) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक स्थानीय वार्ड पार्षद के यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. वह शाम को ड्यूटी करने के बाद घर वापस लौट रहा था. तभी सोमेश्वर रोड के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसको गोली मार दी थी.