बक्सर: बिहार के बक्सर में छेड़खानी का मामला सामने आया है. अपने पति के साथ मायके पहुंची एक विवाहिता के साथ भरे बाजार में अपराधियो ने पहले छेड़खानी की और जब विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. डरी सहमी महिला ने जब अपने परिजनों को इसकी सूचना दी तो उसके दो भाई दौड़ते हुए अपनी बहन को बचाने के लिए पहुंचे, जंहा हथियार से लैश अपराधियो ने दोनों भाई के साथ महिला के पति की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
पढ़ें-Motihari Crime: हॉस्टल में नाबालिग छात्रा से संचालक करता था छेड़खानी, मां की शिकायत पर गिरफ्तार
बक्सर में विवाहिता से छेड़खानी: महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया. मायके में पति की पिटाई से आक्रोशित पत्नी ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से पुलिस को एक इस्तेमाल किया गया कारतूस भी बरामद हुआ है. मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार का है.
बदमाशों ने की महिला के भाइयों की पिटाई: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है. वह अपने पति के साथ मायके आई हुई थी. कुछ जरूरी सामानों की खरीददारी करने पति के साथ वह टुड़ीगंज बाजार गई थी. बाजार में स्थानीय गांव के दबंगों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जिसका विरोध दंपत्ति द्वारा किया गया. पीड़िता ने फोन कर अपने भाइयों को भी इसकी जानकारी दी. पीड़िता के भाई भी मौके पर पहुंच गए. जंहा अपराधियो ने उनकी पिटाई कर दी.
कहते हैं थानाध्यक्ष: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे. इस दौरान भीड़ में शामिल लोग मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे. वहीं इस मामले में कृष्णब्रह्म थानाध्यक्ष संतो। कुमार ने बताया कि एक दंपत्ति के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
"बाजार में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों से मारपीट की गई है. इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से एक इस्तेमाल किया गया कारतूस भी बरामद हुआ है. फिलहाल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है."-संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, कृष्णब्रह्म