ETV Bharat / state

Buxar News: निजी स्कूल के हॉस्टल से छात्र लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका - बक्सर में अपहरण

बक्सर में निजी स्कूल के हॉस्टल से छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. सूचना पर एसपी खुद जांच में जुट गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 11:03 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में एक निजी स्कूल के हॉस्टल से छात्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. बच्चे के गायब होने की सूचना पर हॉस्टल पहुंचे परिजनों ने छात्र का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार औद्योगिक थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्वयं मामले की जांच की. फिलहाल छात्र के गायब होने की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस छात्र की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: एक महीने पहले गायब नवोदय के छात्र का नहीं चला पता, परिजनों ने लगाई SP से गुहार

बक्सर में हॉस्टल से छात्र लापता: बेटे के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन हॉस्टल पहुंचे. जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को यह सूचना दी कि उनके पुत्र का अपहरण हो गया है. जिसके बाद तुरंत ही एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद छात्र के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

समोसा खाता देखा गया था गायब बच्चा : घटना के संबंध में औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गायब गाजीपुर जिले के सोहवल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बुधवार की दोपहर से ही 12 वर्षीय छात्र हॉस्टल से गायब हो गया है. उसने स्कूल लिखा टी-शर्ट और पीला लोअर पहना हुआ है. उन्होंने बताया कि समीप के ही एक अन्य बच्चे ने बताया है कि गायब बच्चा समोसे की दुकान पर समोसा खाता दिखा है. उसके बाद से बच्चा हॉस्टल में नहीं दिखा.

"12 वर्षीय छात्र के गायब होने की सूचना मिली है. वह हॉस्टल में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई करता था. बुधवार की दोपहर से ही 12 वर्षीय छात्र हॉस्टल से गायब हो गया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है." -मुकेश कुमार, औधोगिक थानाध्यक्ष

पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चे को पड़ी थी डांट: वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चे को डांट पड़ी थी. जिसके बाद से वह गायब हो गया. उसके साथ उसका छोटा भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है. और हॉस्टल में ही रहता है. उसने बताया कि वह हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा डांटने की वजह से नाराज था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह नाराजगी में ही कहीं चला गया है.

बक्सर:बिहार के बक्सर में एक निजी स्कूल के हॉस्टल से छात्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. बच्चे के गायब होने की सूचना पर हॉस्टल पहुंचे परिजनों ने छात्र का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार औद्योगिक थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्वयं मामले की जांच की. फिलहाल छात्र के गायब होने की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस छात्र की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: एक महीने पहले गायब नवोदय के छात्र का नहीं चला पता, परिजनों ने लगाई SP से गुहार

बक्सर में हॉस्टल से छात्र लापता: बेटे के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन हॉस्टल पहुंचे. जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को यह सूचना दी कि उनके पुत्र का अपहरण हो गया है. जिसके बाद तुरंत ही एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद छात्र के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

समोसा खाता देखा गया था गायब बच्चा : घटना के संबंध में औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गायब गाजीपुर जिले के सोहवल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बुधवार की दोपहर से ही 12 वर्षीय छात्र हॉस्टल से गायब हो गया है. उसने स्कूल लिखा टी-शर्ट और पीला लोअर पहना हुआ है. उन्होंने बताया कि समीप के ही एक अन्य बच्चे ने बताया है कि गायब बच्चा समोसे की दुकान पर समोसा खाता दिखा है. उसके बाद से बच्चा हॉस्टल में नहीं दिखा.

"12 वर्षीय छात्र के गायब होने की सूचना मिली है. वह हॉस्टल में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई करता था. बुधवार की दोपहर से ही 12 वर्षीय छात्र हॉस्टल से गायब हो गया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है." -मुकेश कुमार, औधोगिक थानाध्यक्ष

पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चे को पड़ी थी डांट: वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चे को डांट पड़ी थी. जिसके बाद से वह गायब हो गया. उसके साथ उसका छोटा भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है. और हॉस्टल में ही रहता है. उसने बताया कि वह हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा डांटने की वजह से नाराज था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह नाराजगी में ही कहीं चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.