बक्सर: बिहार के बक्सर व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए जाए जा रहे एक कैदी पुलिस को चकमा देरकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आज सोमवार को कैदी को औधोगिक थाने की पुलिस जेल से कोर्ट ले जा रही थी. तभी कोर्ट परिसर में अपने साथी के बाइक पर बैठकर फरार हो गया. उसपर शराब के सेवन और मारपीट का मामला दर्ज है.
बक्सर कोर्ट से कैदी फरार: बताया जा रहा है कि शराब सेवन एवं मारपीट के मामले में औधोगिक थाने की पुलिस उसे पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय में लाई थी. एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में जाने के दौरान हवलदार ने कैदी की हथकड़ी खोल दी. जिसके बाद कोर्ट परिसर में मौजूद अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वह फरार हो गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है.
चिल्हारी गांव का रहने वाला है फरार कैदी: मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के चिल्हारी गांव के रहने वाला सुमित कुमार राय को औधोगिक थाने की पुलिस ने शराब सेवन और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी. गौरतलब है की न्यायालय परिसर से कैदी के फरार होने की सूचना से पुलिस महक में हड़कम्प मचा हुआ है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही है.
"दो मामले का आरोपी था. एक मामले में बेल मिलने के बाद दूसरे कोर्ट में पुलिस लेकर जा रही थी. तभी वह चकमा देकर फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के
नाकेबंदी कर अलग-अलग थानों की टीम छापेमारी कर रही है." - मनीष कुमार, पुलिस कप्तान
ये भी पढ़ें:
बक्सर सेंट्रल जेल में दो कैदियों की मौत, जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी
Buxar जेल में बंद कैदी से मिलने पहुंची थी प्रेमिका, तभी की आत्महत्या की कोशिश