बक्सर : बिहार के बक्सर में रंगदारी का एक मामला सामने आया है. जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत मुरार गांव में मत्स्य पालक से रंगदारी में दो किलो मछली की मांग की गई. जब मत्स्य पालक ने ऐसा करने से मना किया, तो असमाजिक तत्वों ने तलाब में जहर डाल दिया. इससे सारी मछलियां मर कर उपला गई है. मत्स्य पालक का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें : असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों मछलियों की हुई मौत, देखें VIDEO
एक साल पहले शुरू किया था मछली पालन : मिली जनकारी के अनुसार मुरार गांव में रामरंजन प्रसाद सिन्हा ने एक साल पहले अपने निजी जमीन में पोखर खुदवाकर उसमें मत्स्य पालन का काम शुरू किया था. एक साल पहले मत्स्य पालक किसान ने 80 हजार रुपये की मछली का बच्चा तलाब में डाला था. तलाब की देख रेख कर रहे जितेंद्र साह ने बताया कि "2 दिन पूर्व ही गांव के एक युवक ने रंगदारी में दो किलो मछली की मांग की गई थी. जब नहीं दिया तो अंजाम भुगतने का धमकी देकर वहां से चला गया. आज सुबह जब तलाब पर पहुंचा तो सभी मछलियां मरकर उपलाई हुई थी".
अज्ञात के खिलाफ हुआ है मामला दर्ज : मामले की जानकारी देते हुए तालाब के मालिक रामरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि महीने में 60 पैकेट मछली को दाना खिलाने का अलावे ढाई हजार का विटामिन भी पिछले 1 साल से खिला रहा हूं, लेकिन शरारती तत्वों ने तलाब में जहर डाल कर भारी नुकसान पहुंचाया है. कुछ ही दिन पहले गांव के ही युवक ने हमारे आदमी को धमकी दी थी. वहीं मामले की जानकारी देते हुए मुरार थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि, मत्स्य पालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"महीने में 60 पैकेट मछली को दाना खिलाने का अलावे ढाई हजार का विटामिन भी पिछले 1 साल से खिला रहा हूं, लेकिन शरारती तत्वों ने तलाब में जहर डाल कर भारी नुकसान पहुंचाया है. कुछ ही दिन पहले गांव के ही युवक ने हमारे आदमी को धमकी दी थी. उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है"- रामरंजन प्रसाद सिन्हा तलाब मालिक
पांच लाख का नुकसान : जितेंद्र साह ने बताया कि इस घटना की सूचना मैंने अपने मालिक को दी और थाना में गांव के ही युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान परिवार ने अपनी गरीबी को दूर करने के लिए तलाब में रूप चंदा, रेहू, कतला, प्यासी नस्ल की मछलियां तलाब में डाली थी. जिसका देख रेख करने के लिए गांव के ही जितेंद्र साह को रखा था. जितेंद्र ने गांव के ही रहने वाले अन्नू चौधरी पिता जगनारायण चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इससे करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है.
"मत्स्य पालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है" - रविकांत, थाना प्रभारी, मुरार थाना