बक्सर: बिहार की बक्सर पुलिस ने भोजपुर बैंक लूटकांड में आरोपी की तस्वीर जारी की है. एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल संदिग्ध अभियुक्त की तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट से जारी की गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने वाले को 50 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा.
बक्सर पुलिस का ऐलान: सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस के द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि भोजपुर पुलिस द्वारा आरा नवादा थानांतर्गत 6 दिसंबर को एक्सिस में लूट कांड से संबंधित उक्त अभियुक्त की पहचान और कांड के उद्भेदन में मदद करने वाले को भोजपुर पुलिस द्वारा 50,000/–(पचास हजार रूपये) का इनाम राशि दी जाएगी.
पहचान बताने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं होगा: सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल उस अभियुक्त की पहचान कराने में भोजपुर पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. अभियुक्त की पहचान या अन्य जानकारी बताने के लिए मोबाइल नंबर 9431822980 और 6207926706 पर संपर्क कर या व्हाट्सएप पर सूचना साझा कर सकते हैं.
4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूटपाट: इसी महीने की 6 दिसंबर को भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में बदमाशों ने लूटपाट की थी. लुटेरे 4 मिनट के अंदर साढ़े 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए, जबकि बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. पुलिस लगातार बैंक को चारों ओर से घेरकर अपराधियों से सरेंडर करने की अपील करती रही और बदमाश आराम से रकम लेकर निकल गए.
ये भी पढ़ें:
बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस
Bhojpur News: .. तो धोखा दे गई पिस्टल, भोजपुर में बैक लूट की कोशिश नाकाम.. वारदात CCTV में कैद
बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर हुई थी 12 लाख की लूट
Bhojpur crime news: 24 घंटे के अंदर बैंक लूटने की कोशिश करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार