ETV Bharat / state

Buxar Crime News: कोटा-पटना की जनरल बोगी में मिला एक व्यक्ति के हाथ का कटा हुआ पंजा, पढ़िये-क्या है मामला

कोटा पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक व्यक्ति का दाहिना हाथ का पंजा मिला है. बोगी के फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा था. उस बोगी में खड़की के कई शीशे टूटे थे. किसका पंजा है और ट्रेन में आखिर क्या हुआ था इस बात का जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है. पढ़ें, विस्तार से.

कोटा पटना एक्सप्रेस
कोटा पटना एक्सप्रेस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 9:31 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गयी जब डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक व्यक्ति के दाहिने हाथ का पंजा मिला. उस बोगी के शीशे टूटे हुए थे. बोगी के अंदर चारों तरफ खून पसरा हुआ था. बाेगी में खून और पंजा मिलने की सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने पंजे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः Firing In Buxar: दौड़ का अभ्यास करने के दौरान दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था

रेलवे की कहानी पर ऐतबार नहींः कहा जा रहा है कि एक यात्री ट्रेन से गिर गया है, जिसका इलाज उत्तर प्रदेश के भदौरा में चल रहा है. उसी का हाथ है. भदौरा के अस्पताल में भेज दिया गया है. जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि जब व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरा था तो उसका हाथ बोगी के अंदर कैसे चला आया. बोगी में खून कैसे पसरा हुआ है. इस सवाल पर चुप्पी साधते हुए अधिकारियों ने बताया कि, घटना की जांच चल रही है. मामला इस क्षेत्र का नहीं होने के कारण उस क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी ली जा रही है.

"कोटा पटना एक्सप्रेस की सबसे पीछे की जनरल बोगी में कटा हुआ दाहिना हाथ का पंजा बरामद हुआ है. उस बोगी के कई शीशे भी टूटे हुए हैं. ट्रेन के यात्रियों से लेकर ट्रेन के गार्ड से इस संदर्भ में जानकारी ली गई. एक यात्री के जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली है. ट्रेन की बोगी से बरामद पंजे को उस अस्पताल में भिजवाया गया है."- अखिलेश यादव, बक्सर जीआरपी थाना प्रभारी

ट्रेन में मारपीट की सूचनाः नाम नहीं छापने की शर्त पर ट्रेन में सवार रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि मुगलसराय से ट्रेन खुलने के बाद और बक्सर पहुंचने से पहले ट्रेन में भयंकर मारपीट हुई है. जिसमें एक व्यक्ति का हाथ काट दिया गया. जान बचाने के दौरान वह व्यक्ति ट्रेन से कूद गया और उसका हाथ इस ट्रेन में रह गया. इसके बाद उस बोगी के सारे यात्री इधर-उधर भागने लगे. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को घंटों खड़ा करना पड़ा. बाद में कागजी कार्रवाई करने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया.

बक्सरः बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गयी जब डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक व्यक्ति के दाहिने हाथ का पंजा मिला. उस बोगी के शीशे टूटे हुए थे. बोगी के अंदर चारों तरफ खून पसरा हुआ था. बाेगी में खून और पंजा मिलने की सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने पंजे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः Firing In Buxar: दौड़ का अभ्यास करने के दौरान दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था

रेलवे की कहानी पर ऐतबार नहींः कहा जा रहा है कि एक यात्री ट्रेन से गिर गया है, जिसका इलाज उत्तर प्रदेश के भदौरा में चल रहा है. उसी का हाथ है. भदौरा के अस्पताल में भेज दिया गया है. जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि जब व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरा था तो उसका हाथ बोगी के अंदर कैसे चला आया. बोगी में खून कैसे पसरा हुआ है. इस सवाल पर चुप्पी साधते हुए अधिकारियों ने बताया कि, घटना की जांच चल रही है. मामला इस क्षेत्र का नहीं होने के कारण उस क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी ली जा रही है.

"कोटा पटना एक्सप्रेस की सबसे पीछे की जनरल बोगी में कटा हुआ दाहिना हाथ का पंजा बरामद हुआ है. उस बोगी के कई शीशे भी टूटे हुए हैं. ट्रेन के यात्रियों से लेकर ट्रेन के गार्ड से इस संदर्भ में जानकारी ली गई. एक यात्री के जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली है. ट्रेन की बोगी से बरामद पंजे को उस अस्पताल में भिजवाया गया है."- अखिलेश यादव, बक्सर जीआरपी थाना प्रभारी

ट्रेन में मारपीट की सूचनाः नाम नहीं छापने की शर्त पर ट्रेन में सवार रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि मुगलसराय से ट्रेन खुलने के बाद और बक्सर पहुंचने से पहले ट्रेन में भयंकर मारपीट हुई है. जिसमें एक व्यक्ति का हाथ काट दिया गया. जान बचाने के दौरान वह व्यक्ति ट्रेन से कूद गया और उसका हाथ इस ट्रेन में रह गया. इसके बाद उस बोगी के सारे यात्री इधर-उधर भागने लगे. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को घंटों खड़ा करना पड़ा. बाद में कागजी कार्रवाई करने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.