बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा विरोधी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. अभी सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है, लेकिन घटक दल के नेता अपनी-अपनी पसंद की सीट पर दावा ठोक रहे हैं. कांग्रेस, बक्सर लोकसभा सीट पर दावा ठोक रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह 26 सितंबर को पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे हैं, जिसके बाद से यह कयास तेज हो गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि वे लोग चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Buxar में एक महीने में दूसरी बार महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, बोले- 'दूर दराज के गांव तक नहीं पहुंचा है विकास'
"जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस का कब्जा है. 6 बार से इस लोकसभा सीट पर राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ते आ रहा हैं. पांच बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के पास बेहतर उम्मीदवार हैं, जो एनडीए गठबंधन के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को पटकनी देने में कामयाब होंगे."- मनोज पांडे, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
राजद से बेहतर उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के पासः तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और भकापा माले ने साफ शब्दों में अपने सहयोगी राजद को संकेत दिया है कि पिछले 6 लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी को 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में राजद से बेहतर उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के पास है.
भाकपा ने भी बक्सर सीट पर ठोका था दावाः कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि कांग्रेस के पास बेहतर उम्मीदवार हैं, जो एनडीए गठबंधन के वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को पटकनी देने में कामयाब होंगे. हम इसकी तैयारी पहले से ही कर रहे हैं. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कुछ महीने पहले शहर के नगर भवन में सम्मेलन कर बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी.