ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'मुफ्त में मिली कुर्सी की गर्मी सहन करना सीखें सम्राट चौधरी'- मुन्ना तिवारी

author img

By

Published : May 9, 2023, 6:18 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को राजनीतिक जीवन से संन्यास लेकर पारिवारिक जीवन मे समय बीताना चाहिए. वहीं सम्राट चौधरी को अपने पिता से राजनीति का ज्ञान लेना चाहिए. मुफ्त में मिली कुर्सी की गर्मी सहन करके ही कुशल राजनीतिज्ञ बन पाएंगे.

Congress MLA Munna Tiwari
Congress MLA Munna Tiwari
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी

बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव से ग्यारह महीने पहले ही बिहार की राजनीति में बयानों का गर्माहट दिखने लगी है. बीजेपी के तमाम फायर ब्राण्ड नेता नीतीश कुमार पर शब्दभेदी बाण चलाने में लगे हुए हुए हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी को साइलेंटली जवाब देने में लगे हुए हैं. वहीं आरजेडी भी बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.

पढ़ें- Opposition Unity : ओडिशा CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, विपक्ष एकता पर हुई बात

गिरिरराज सिंह और सम्राट चौधरी को कांग्रेस की सलाह: गिरिराज सिंह से लेकर अश्विनी कुमार चौबे, सम्राट चौधरी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद के कवच की सुरक्षा में महागठबंधन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. आरजेडी भी बीजेपी के हमले का जवाब देने में लगी है. इसी कड़ी में मुन्ना तिवारी ने गिरिराज सिंह और सम्राट चौधरी पर बड़ा वार किया है.

संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, मुफ्त में मिली हुई प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का गर्मी सम्राट चौधरी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. जैसे बबूल के पेड़ के पास आम मिल जाता है तो लोग खुशी सहन नहीं कर पाते हैं. वही हालात इस समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की है. लेकिन उनको अपने पिता शकुनी चौधरी से राजनीति का ज्ञान लेना चाहिए जिससे कि वह एक कुशल राजनेता बन सके.

"वैसे तो गिरिराज सिंह मेरे बड़े भाई हैं लेकिन अधिक उम्र होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वह पागलों जैसा हरकत कर रहे हैं. एक छोटे भाई होने के नाते मैं अपने बड़े भाई को यह सलाह दे रहा हूं कि वह राजनीति से सन्यास लेकर घर परिवार में कुछ दिन बिताएं ताकि उनका भी मन शांत हो जाए."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी

बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव से ग्यारह महीने पहले ही बिहार की राजनीति में बयानों का गर्माहट दिखने लगी है. बीजेपी के तमाम फायर ब्राण्ड नेता नीतीश कुमार पर शब्दभेदी बाण चलाने में लगे हुए हुए हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी को साइलेंटली जवाब देने में लगे हुए हैं. वहीं आरजेडी भी बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.

पढ़ें- Opposition Unity : ओडिशा CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, विपक्ष एकता पर हुई बात

गिरिरराज सिंह और सम्राट चौधरी को कांग्रेस की सलाह: गिरिराज सिंह से लेकर अश्विनी कुमार चौबे, सम्राट चौधरी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद के कवच की सुरक्षा में महागठबंधन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. आरजेडी भी बीजेपी के हमले का जवाब देने में लगी है. इसी कड़ी में मुन्ना तिवारी ने गिरिराज सिंह और सम्राट चौधरी पर बड़ा वार किया है.

संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, मुफ्त में मिली हुई प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का गर्मी सम्राट चौधरी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. जैसे बबूल के पेड़ के पास आम मिल जाता है तो लोग खुशी सहन नहीं कर पाते हैं. वही हालात इस समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की है. लेकिन उनको अपने पिता शकुनी चौधरी से राजनीति का ज्ञान लेना चाहिए जिससे कि वह एक कुशल राजनेता बन सके.

"वैसे तो गिरिराज सिंह मेरे बड़े भाई हैं लेकिन अधिक उम्र होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वह पागलों जैसा हरकत कर रहे हैं. एक छोटे भाई होने के नाते मैं अपने बड़े भाई को यह सलाह दे रहा हूं कि वह राजनीति से सन्यास लेकर घर परिवार में कुछ दिन बिताएं ताकि उनका भी मन शांत हो जाए."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.